भभुआ (नगर) : अंगरेजी विषय अन्य विषयों की तुलना में कठिन बताया गया है. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है. अंगरेजी भाषा को और अधिक सरल व सुलभ बनाने की दिशा में सरकार के निर्देश पर विभाग जुटा हुआ है.
इसके मद्देनजर कैमूर जिले में पहल शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में अब जिले के मध्य विद्यालयों में कार्यरत अंगरेजी विषय के शिक्षक सरल अंगरेजी का गुर सीखेंगे. इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एआरपी सह प्रशिक्षण प्रभारी डॉ ज्योति प्रकाश ने बताया कि सुलभ अंगरेजी भाषा का गुर मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को देने के लिए भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान में आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण एक से पांच जनवरी तक दी जानी है. इसमें जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों के अंगरेजी विषय के कुल 42 शिक्षक भाग लेंगे.