31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200शहरी को मिलेगा आवास योजना का लाभ

भभुआ (सदर) : अब बहुत जल्द ही शहर में निवास करने वाले गरीबों के भी खुद के मकान का सपना जल्द ही पूरा हो सकेगा. केंद्र सरकार की राजीव गांधी आवास योजना को लेकर नगर पर्षद ने काम भी शुरू कर दिया है. नगर पर्षद भभुआ ने शहरी गरीबों को आवास योजना का लाभ पहुंचाने […]

भभुआ (सदर) : अब बहुत जल्द ही शहर में निवास करने वाले गरीबों के भी खुद के मकान का सपना जल्द ही पूरा हो सकेगा. केंद्र सरकार की राजीव गांधी आवास योजना को लेकर नगर पर्षद ने काम भी शुरू कर दिया है.

नगर पर्षद भभुआ ने शहरी गरीबों को आवास योजना का लाभ पहुंचाने के लिए एक कांसलुटेट कंपनी वैपकोस लिमिटेड को शहर के प्रत्येक वार्डों में रहने वाले शहरी गरीबों का आर्थिक व सामाजिक सर्वेक्षण, धरातल सर्वे व जीआइएस मैपिंग का जिम्मा सौंपा गया है. कंपनी शहर के प्रत्येक वार्डों में निवास करने वाले गरीबों की सारी जानकारी की डीपीआर तैयार कर तीन माह के अंदर नगर पर्षद को सौंपेगी.

इसके बाद लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. नगर प्रबंधक इसराफील अंसारी ने बताया कि प्रथम चरण में करीब 800 से 12 सौ लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि राजीव आवास योजना के लिए नामों का चयन हो चुका है. राशि व लागत के अनुसार सभी लाभार्थियों को इसका लाभ जल्द मिलना शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें