…………………मोहनिया…………..मोहनिया. हिंदी प्राथमिक विद्यालय मोहनिया का हाल बुरा है इसका सच तब सामने आया जब 12 बजे इसकी पड़ताल की गयी. पाया गया 6 पदस्थापित शिक्षकों में से महज 2 शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय में सुविधाओं का टोंटा देखा गया. विद्यालय में सिर्फ प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी व नियोजित शिक्षक विनोद कुमार चौधरी उपस्थित थे. विद्यालय में कमरों की कुल संख्या 5 है अध्यापक कक्ष भी नहीं है. हालाकि नामांकित बच्चे 185 हैं. कवरेज के दौरान 114 बच्चे उपस्थित थे. मध्याहन भोजन के बाद 95 बच्चे 1:08 मिनट पर पाये गये. विद्यालय में खेल मैदान नहीं है पेयजल की व्यवस्था लचर है. बच्चांे की स्वच्छता से लेकर शौचालय ठीक नहीं है. विद्यालय में बिजली व किचने शेड नहीं है. बालिका के लिये शौचालय नहीं है. यही नहीं चखनी पंजिका का पालन नहीं होता त्रकहतें हैं एचएम एचएम किरण कुमारी कहती हैं कि विद्यालय में कमरों का अभाव है. पांच कमरे में वर्ग एक से पांच वर्ग तक की पढ़ाई होती है. चापाकल से गंदा पानी निकलता है. सबसे अधिक परेशानी हेरोइन पीने वालों से है. रात के समय चाहरदिवारी लांघ कर आते हैं. तोड़-फोड़ व गंदगी फैलाते हैं . बच्चों को जमीन पर बैठना पड़ता है. त्रकहते हैं बीआरपी बीआरसी के बीआरपी अरबिंद ठाकुर ने बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. लिखित सूचना मिलते ही जिला को भेजा जायेगा. त्रकहते हैं न पं अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की कहते हैं लिखित कोई जानकारी नहीं मिली है. लिखित सूचना मिलते ही पहल की जायेगी.त्रएक नजर आंकड़े पर 1. – 185 2. – 1143. – 06 4. – 025. – 5 6. – नहीं 7. – नहीं 8. – हां 9. – नहीं 10. – नहीं 11. – नहीं 12. – नहीं 13. – नहीं 14. – गंदा 15. – नहीं 16. – 114
BREAKING NEWS
हिंदी प्रावि मोहनिया का हाल बुरा
…………………मोहनिया…………..मोहनिया. हिंदी प्राथमिक विद्यालय मोहनिया का हाल बुरा है इसका सच तब सामने आया जब 12 बजे इसकी पड़ताल की गयी. पाया गया 6 पदस्थापित शिक्षकों में से महज 2 शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय में सुविधाओं का टोंटा देखा गया. विद्यालय में सिर्फ प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी व नियोजित शिक्षक विनोद कुमार चौधरी उपस्थित थे. विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement