……………….भभुआ ……………….भभुआ. प्रखंड के सीवों प्राथमिक विद्यालय में तीन कमरों, एक से पांच क्लास तक की पढ़ाई की जाती है. वर्ग 2 व 3 एवं 4 व 5 वर्ग की पढ़ाई संयुक्त रूप से की जाती है. यही नहीं छात्रों के लिये कोई बेंच, डेस्क उपलब्ध नहीं है. विद्यालय में कोई शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में कुल चार शिक्षक है. जो नामांकित 91 छात्रों को पढ़ाते है. मध्याहन भोजन की बात करें चावल के साथ नमक का ही सहारा है. शुक्रवार को एनजीओ द्वारा किये गये मध्याहन भोजन में चावल और छोला दिया गया था. लेकिन छोले की मात्रा चावल की तुलना में इतना कम था की बच्चे चावल के साथ नमक के सहारे अपना पेट भर रहे थे. विद्यालय पुरी तरह खुला हुआ है. बच्चों के खेलने के लिये भी कोई जगह उपलब्ध नहीं है. वर्ग 2 व 3 एवं 4 व 5 की पढ़ाई साथ होने कारण शिक्षा के गुणवत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.त्रक्या कहते हैं प्रधानाध्यापक नचक सिंह कहते है जमीन का अभाव होने के कारण शौचालय एवं विद्यालय के कमरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कुल स्कूल के नाम 31 डिसमिल जमीन है लेकिन उस पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है.त्रक्या कहते हैं मुखिया मुखिया जवाहर बिंद कहते हैं कि पठन-पाठन की स्थिति ठीक है. उन्होंने मध्याहन भोजन पर असंतोष जताते हुए बताते हुए कहा एनजीओ द्वारा मानक के अनुरूप भोजन की आपूर्ति नहीं की जाती है.त्रनिम्नलिखित जानकारी 1. – 91 छात्र 2. – 69 छात्र3. – स्थायी- 0 नियमित -44. – नियोजित -3 छुट्टी पर -1 5. – 36. -ठीक है7. – नहीं है8. – है9. – नहीं 10. – नहीं 11. – नहीं 12. – नहीं 13. – है 14. – गंदा 15. – नहीं 16. – 50 छात्र
BREAKING NEWS
तीन कमरों में पंाच क्लास की होती है पढ़ाई
……………….भभुआ ……………….भभुआ. प्रखंड के सीवों प्राथमिक विद्यालय में तीन कमरों, एक से पांच क्लास तक की पढ़ाई की जाती है. वर्ग 2 व 3 एवं 4 व 5 वर्ग की पढ़ाई संयुक्त रूप से की जाती है. यही नहीं छात्रों के लिये कोई बेंच, डेस्क उपलब्ध नहीं है. विद्यालय में कोई शौचालय की भी व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement