भभुआ (नगर) : कैमूर जिले में 24 नवंबर को स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक (वर्ग छह से आठ के लिए) के रिक्त पड़े पद भरे जायेंगे. इसके मद्देनजर भभुआ के इंटर स्तरीय विद्यालय (टाउन हाइस्कूल) में नियोजन किया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
गौरतलब है कि स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक का नियोजन गत 17 नवंबर को निर्धारित था. लेकिन, किसी कारणवश नियोजन नहीं हो सका. स्थगित हुई नियोजन कैंप की संशोधित तिथि 24 नवंबर को निर्धारित की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि मेधा सूची जिले की वेबसाइट पर या नियोजन इकाई के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है.
कैंप स्थल पर नियोजन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि को सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. टीइटी के मूल प्रमाण पत्र के साथ कैंप स्थल पर आयेंगे अभ्यर्थी कैंप स्थल पर उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी टीइटी का मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे. उपरोक्त प्रमाण पत्र जमा नहीं किये जाने की स्थिति में उनके नीचे के अभ्यर्थी का नियोजन कर लिया जायेगा.
वरीयता के अनुसार पुकारे जायेंगे नाम संबंधित नियोजन इकाई द्वारा कैंप स्थल पर वरीयता के अनुसार अभ्यर्थी पुकारे जायेंगे. एक अभ्यर्थी को तीन बार पुकारा जायेगा. इस बीच पुकारा जाने वाला अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होता है, तो उनके बाद के अभ्यर्थी को उसी प्रकार तीन बार पुकारा जायेगा.