31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का माल हुआ खाक

कपड़ा दुकान के ऊपरी तल्ले में हुई शॉर्ट सर्किट से आग भभुआ (सदर) : शहर के एकता चौक पर स्थित एक कपड़े की दुकान में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. धीरे-धीरे पसरी आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप ले लिया. लोग कुछ कर पाते […]

कपड़ा दुकान के ऊपरी तल्ले में हुई शॉर्ट सर्किट से आग

भभुआ (सदर) : शहर के एकता चौक पर स्थित एक कपड़े की दुकान में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. धीरे-धीरे पसरी आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप ले लिया. लोग कुछ कर पाते इससे पहले लाखों के कपड़े जल कर खाक हो गये.

आग के भीषण होने का कारण बना दुकान के दूसरे तल्ले पर रखा जेनेरेटर. ऊपरी तल्ले में लगी आग बढ़ते-बढ़ते दूसरे तल्ले तक चली गयी और जेनेरेटर में लग गयी. जेनेरेटर के डीजल व दुकान में पहले से रखे डीजल से आग और बढ़ गयी और दूसरा तल्ला भी जलने लगा. एकता चौक स्थित महिलाओं के कपड़े की दुकान बहू बेगम में लगी इस आग के बारे में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि तीसरे तल से धुआं निकलते दिखा.

देखते ही देखते अगले पांच मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकान में लगी आग की सूचना दमकल विभाग और दुकान के मालिक आफताब आलम को एक साथ दी गयी. सूचना देने के पूर्व अगल-बगल के स्थानीय दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग को काबू करने की कोशिश की. लेकिन, तबतक लाखों के सामान जल चुके थे. लोगों ने बताया कि गनीमत यह थी कि दुकान का शटर बंद था. बरना आग आसपास भी फैल जाती. इस हादसे के बाद आस-पास के दुकानदारों ने पूरे दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें