भभुआ सदर : रंगाई पुताई का सामान बेचने वाले दुकानदारों के अनुसार इस दीपावली पर सबसे खास यह है कि कलर बनाने वाली कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले रेटों में इजाफा नहीं किया है. गत वर्ष 28 प्रतिशत जीएसटी लगने की वजह से पुताई के कलर व अन्य सामग्रियां मंहगी हो गयी थी. लेकिन इस वर्ष दो माह पूर्व जीएसटी 18 प्रतिशत होने और कंपनियों द्वारा कीमत नहीं बढ़ाये जाने के कारण घर की पुताई के कलर सस्ते हैं.
BREAKING NEWS
जीएसटी के लागू होने से पेंट व कलर के दाम हुए सस्ते
भभुआ सदर : रंगाई पुताई का सामान बेचने वाले दुकानदारों के अनुसार इस दीपावली पर सबसे खास यह है कि कलर बनाने वाली कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले रेटों में इजाफा नहीं किया है. गत वर्ष 28 प्रतिशत जीएसटी लगने की वजह से पुताई के कलर व अन्य सामग्रियां मंहगी हो गयी थी. लेकिन […]
जीएसटी के दायरे में आने के बाद कलरिंग मेटेरियल जैसे डिस्टेंपर, इमल्शन, एनामेल और ऑयल पेंट का नया माल आने पर दामों में औसतन दस फीसदी तक की कमी आयी है. पिछले साल नामचीन कंपनियों के इमल्शन के एक लीटर का डिब्बा जहां 145-150 रुपये तक का मिल रहा था. वहीं इस साल 135-140 रुपये तक में बिक रहा है. इसी तरह कलरिंग संबंधित बाकी सामग्री के दाम भी घटे हैं. विक्रेताओं के अनुसार अगर खरीदार कम से कम 5-10 लीटर की पैकिंग वाला एनामेल इमल्शन और आयल पेंट खरीदते हैं तो उन्हें ज्यादा फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement