भभुआ (कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरेंद्र नाथ तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर अस्थायी लोक अदालत के प्रांगण में विशेष लोक अदालत का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें तीन सदस्यीय बेंच का गठन कर दाखिल खारिज के 156 मामलों का निष्पादन किया गया.
विशेष लोक अदालत में तदर्थ न्यायाधीश द्वितीय सतीश चंद्र राय की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया. बेंच में मुंसीफ जावेद अहमद खान एवं मधुबन चौबे अधिवक्ता सदस्य रहे. बेंच के सहयोग में मुन्ना जी व संतोष जी योगदान दिये. बताया गया कि दाखिल खारिज के 156 मामलों में चैनपुर प्रखण्ड के 32,दुर्गावती के 20,मोहनियॉ के 20,कुदरा के 21,रामगढ़ के 18, नुआंव के 12, रामपुर के 14 व चांद के सात मामलों का निष्पादन किया गया.