भभुआ : जिला समाहरणालय के अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी. इसमें सरकारी राशन दुकान से राशन उठाने वाले बगैर आधार सीडिंग वाले कार्डों को रद्द करने तथा आधार सीडिंग कराने में रुचि नहीं रखने वाले जविप दुकानों की भी अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
आधार से टैग नहीं करानेवाले लाभुकों का राशन कार्ड होगा रद्द
भभुआ : जिला समाहरणालय के अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी. इसमें सरकारी राशन दुकान से राशन उठाने वाले बगैर आधार सीडिंग वाले कार्डों को रद्द करने तथा आधार सीडिंग कराने में रुचि नहीं रखने वाले जविप दुकानों की भी […]
जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में आधार सीडिंग को लेकर जिला पदाधिकारी का सख्त तेवर सामने आया. बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि पीडीएस की दुकानों से राशन उठाने वाले जिन कार्डधारियों ने अपने राशन कार्ड को आधार से टैग नहीं कराया है, ऐसे कार्डधारियों की जांच कर दस दिनों के अंदर उनका कार्ड रद्द कर दिया जाये. साथ ही जो पीडीएस दुकानदार आधार सीडिंग कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं उनकी अनुज्ञप्ति भी रद्द करने का निर्देश एसडीएम भभुआ और मोहनिया को दिया गया
बैठक में डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अगर लाभुक के जगह उनका कोई परिजन अनाज आदि लेने पीडीएस दुकानों पर आता है तो पीडीएस दुकानदार परिजनों के अंगूठे का निशान भी अवश्य लें. आपूर्ति टास्क फोर्स के बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी पीडीएस दुकानों की जांच करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया.
डीएम ने कहा कि पीडीएस दुकानों के जांच में इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि पीडीएस दुकान से राशन उठाने वाले लाभुक को दुकानदार द्वारा कैशमेमो दिया जा रहा अथवा नहीं. साथ ही दुकान के दीवार पर पेंटिंग हुआ है कि नहीं, बोर्ड लगा है कि नहीं, लाभुकों की सूची अद्यतन है कि नहीं, वितरण पंजी का संधारण किया गया है अथवा नहीं आदि बिदुंओं का भी गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement