21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में तीन मौत से दहला शहर का गली-मुहल्ला

भभुआ सदर : बुधवार को शहर के सोनहन बस पड़ाव के समीप टैक्स वसूलने को लेकर हुई अंधाधुंध गोलीबारी और एक एजेंट की मौत के बाद गुरुवार को स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गया. गुरुवार को आम दिनों की तरह आसपास के दुकानों के शटर उठे रहे. वहीं, आम जनजीवन भी पूरी तरह से […]

भभुआ सदर : बुधवार को शहर के सोनहन बस पड़ाव के समीप टैक्स वसूलने को लेकर हुई अंधाधुंध गोलीबारी और एक एजेंट की मौत के बाद गुरुवार को स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गया. गुरुवार को आम दिनों की तरह आसपास के दुकानों के शटर उठे रहे. वहीं, आम जनजीवन भी पूरी तरह से सामान्य रहा. इधर, पिछले एक हफ्ते में गोली मारे जाने और सड़क दुर्घटना से हुई तीन मौतों से शहर का पूरब और पश्चिम मुहल्ले में मातम और दहशत है.

गौरतलब है कि बुधवार को शहर के पूर्वी छोर पर स्थित सोनहन बस पड़ाव के बाहर अवैध वसूली में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलीबारी की गयी थी. इस गोलीबारी में वार्ड 21 निवासी पिंटू यादव की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस गोलीबारी में एक किशोर व महिला सहित तीन लोग भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गये थे.
इस मामले में मृतक के भाई राजेश यादव द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें वार्ड 21 के सुरेश यादव, गणेश यादव, प्रदुम्न यादव, चंद्रमा यादव, जयराम यादव, रामशीष यादव व निबी गांव के संजय सिंह सहित अन्य पर अपने भाई पिंटू यादव को घेर कर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. लेकिन, मुख्य आरोपित सुरेश यादव सहित अन्य बदमाश 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि सभी आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, पिछले एक सप्ताह में शहर के पूरब और पश्चिम मुहल्ले में सड़क दुर्घटना और गोली मारे जाने से हुए तीन मौतों से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. पिछले नौ जून को पुराने चौक बाजार में वार्ड 24 निवासी अनिल कुमार गुप्ता की हत्या कर दी गयी. हालांकि, हत्या के अलावे पुलिस फिलहाल अनिल द्वारा स्वयं आत्महत्या कर लेने की भी जांच कर रही है.
इसके अलावे बुधवार को ही एनएच टू पर ट्रक के धक्के से वार्ड16 निवासी और शहर के प्रसिद्ध लोहा व्यापारी दीनानाथ जायसवाल के बेटे सरोज जायसवाल की इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. बुधवार को इस घटना को लेकर पश्चिम और पुराने बाजार के अधिकतर दुकानें बंद कर दी गयी थी. बुधवार को ही सोनहन पड़ाव के समीप ई रिक्शा चालकों से रंगदारी टैक्स वसूलने को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए वार्ड 21 के रहनेवाले पिंटू यादव की जान ले ली थी.
सामान्य रहा जनजीवन, खुले रहे सुबह से दुकान : बुधवार को गोलीबारी और उससे हुई एक युवक की मौत के बाद सोनहन बस पड़ाव के बाहर और उसके आसपास के दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे थे और दिन में ही भभुआ कुदरा जानेवाली सड़क सुनसान हो गयी थी. लेकिन, गुरुवार को सुबह से ही स्थिति सामान्य हो गयी. दुकानों के शटर भी सुबह से ही उठ गये.
जबकि, आवागमन भी सुचारु रहा. कुछ दुकानदारों का कहना था कि उनलोगों को पता था कि ऐसी घटना कभी भी हो सकती है. क्योंकि, ई रिक्शा वालों से जबरन उगाही को लेकर एक ही ग्रुप के दो फाड़ हो गये थे और दोनों ग्रुप इसमें अपना वर्चस्व दिखाना चाहता था और आये दिन इसको लेकर बहस और गाली-गलौज तक से होता रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें