भभुआ सदर : रविवार को अपने दोस्त व भाइयों के साथ अखलासपुर स्थित बाबाजी पोखर पर नहाने गये एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जबकि, नहाने के दौरान डूब रहे तीन अन्य बच्चों को पोखर पर मौजूद लोगों की मदद और तत्परता से बचा लिया गया.
Advertisement
बाबाजी पोखर में डूबने से किशोर की मौत
भभुआ सदर : रविवार को अपने दोस्त व भाइयों के साथ अखलासपुर स्थित बाबाजी पोखर पर नहाने गये एक 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. जबकि, नहाने के दौरान डूब रहे तीन अन्य बच्चों को पोखर पर मौजूद लोगों की मदद और तत्परता से बचा लिया गया. मृत किशोर भगवानपुर निवासी और […]
मृत किशोर भगवानपुर निवासी और फिलहाल भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप मकान बना कर रह रहे जनार्दन साह का बेटा अंशु प्रकाश बताया जाता है, जो इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. जबकि, पोखर में डूबने से बचे मृतक का छोटा भाई अभय कुमार, पड़ोसी रोहित सिंह का बेटा अंकुर कुमार और मृतक का मौसेरा भाई है.
हादसे के संबंध में पता चला है कि रविवार सुबह नौ बजे अंशु अपने भाइयों व दोस्त को लेकर बाबाजी पोखर में नहाने गया था. यहां नहाने के दौरान अंशु तैरने नहीं आने के कारण किनारे पर नहा रहे अपने भाइयों को भी गहरे पानी की ओर खींचने लगा. जबकि, परिजनों के अनुसार तैरना उसे भी नहीं आता था.
अंदर पानी में खींचने के दौरान ही अचानक सभी बच्चे गहरे पानी की ओर चले गये और तैरने नहीं आने के कारण सभी डूबने लगे. इधर, बच्चों को डूबते पोखर के आसपास रहे कुछ लोगों ने देखा, तो शोर मचाते हुए सभी उन्हें बचाने दौड़ पड़े. लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए डूब रहे चारों बच्चों को बाहर निकाल लिया.
लेकिन, गहरे पानी में डूबने की वजह से अंशु प्रकाश की हालत गंभीर देख तत्काल ही लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इमरजेंसी में रहे डॉक्टर अभिलाष चंद्रा ने जांच कर किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर को मृत घोषित करने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये किशोर के शव को लेकर घर आ गये. पता चला है कि मृत किशोर तीन भाई थे और उसके पिता ठेला चलाकर घर का खर्चा चलाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement