कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड की ढड़हर पंचायत अंतर्गत धनसराय गांव में अब भी विकास से कोसों दूर है. अब तक धनसराय गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते में कीचड़ व गड्ढा हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी से होकर गुजरना पड़ता है.
Advertisement
धनसराय गांव जाने के लिए नहीं बनी पक्की सड़क
कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड की ढड़हर पंचायत अंतर्गत धनसराय गांव में अब भी विकास से कोसों दूर है. अब तक धनसराय गांव पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है. बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते में कीचड़ व गड्ढा हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी से होकर गुजरना पड़ता है. दूसरी तरफ यह गांव […]
दूसरी तरफ यह गांव कर्मनाशा नदी के तट पर बसे होने के कारण नदी में पानी आने पर यह गांव चारों तरफ से घिर जाता है और गांव टापू जैसा बन जाता है. गौरतलब है कि धनसराय गांव जाने के लिए ग्रामीणों को सखेलीपुर गांव के दक्षिण तरफ से होकर कच्ची सड़क है. लेकिन, उसे अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
गर्मी व ठंड के दिनों में ग्रामीण कच्ची सड़क से होकर गांव में पैदल व दो या चारपहिया वाहन से चले जाते हैं. लेकिन, बरसात शुरू होते ही ग्रामीणों को पैदल या दो या चारपहिया वाहनों से जाना मुश्किल हो जाता है. कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर या अन्य वाहनों के आने-जाने से रास्ता कीचड़ व गड्ढायुक्त बन जाता है. इससे राह चलना दुश्वार हो जाता है.
ग्रामीण मनोज राजभर ने बताया कि जब भी चुनाव आता है, तो नेता कच्चे रास्ते को पक्की सड़क बनाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन, चुनाव खत्म हो जाने के बाद कोई भी नेता इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं देता है. सड़क से धनसराय गांव की दूरी दो किलोमीटर से अधिक होने कारण ग्राम पंचायत स्तर से कच्ची सड़क का पक्की करण नहीं हो पता है. अब बरसात कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इससे लोगों को बरसात के दिनों की परेशानी फिर याद आने लगी है.
इस संबंध में ढड़हर पंचायत के मुखिया भाई चंद्र रावत ने बताया कि सड़क से धनसराय गांव की दूरी करीब दो किमी है. दूरी अधिक होने के कारण पंचायत स्तर से सड़क का पक्की करण होना संभव नहीं है. ग्रामीणों ने डीएम नवल किशोर चौधरी का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement