Advertisement
भभुआ : पहले प्रेम में फंसाया, फिर दुष्कर्म के बाद कर दी महिला की हत्या
मामला भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव का भभुआ (कैमूर) : तीन बच्चों की मां को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म के बाद महिला की जहर देकर हत्या कर देने का मामला भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव में सामने आया है. सीमा महेसुआं के पिंटू बिंद की पत्नी है. रविवार को वह […]
मामला भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव का
भभुआ (कैमूर) : तीन बच्चों की मां को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म के बाद महिला की जहर देकर हत्या कर देने का मामला भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव में सामने आया है. सीमा महेसुआं के पिंटू बिंद की पत्नी है.
रविवार को वह नोनरा के रहनेवाले दूर के रिश्तेदार राजू बिंद के साथ गयी थी. लेकिन, जब रविवार की रात में एक ऑटो से ससुराल महेसुआं पहुंची, तो उसकी स्थिति काफी खराब थी. जब तक उसके घरवाले उसे अस्पताल ले जाते, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. दरअसल, सीमा देवी की शादी महेसुआं के बाला बिंद के लड़के पिंटू बिंद के साथ नौ वर्ष पहले हुई थी. उसका पति पिंटू बिंद मुंबई में मजदूरी कर कमाने गया हुआ है. इसी बीच सीमा को नोनरा के रहनेवाले अपने दूर के रिश्तेदार राजू बिंद से प्रेम हो गया. सीमा को दो लड़का व एक लड़की भी है.
रविवार को राजू बिंद महेसुआं में सीमा देवी को अपने साथ लेकर गया. सीमा के ससुरालवाले राजू बिंद के दबंग होने के कारण उसका विरोध नहीं कर सके. राजू बिंद उसे लेकर जाकर पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे जहर दे दिया और जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उसे एक ऑटो पर बैठा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement