भभुआ शहर : गर्मी की शुरुआत होते ही हर जगह पानी की किल्लत होने लगी है. पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न होती ही है. इसके साथ ही अब सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में भी पीने के पानी की समस्या सामने आने लगी है. ऐसे ही मामले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी यानी बिजली विभाग से आये हैं, जहां गर्मी के दिनों में पेयजल की किल्लत सामने आने लगी है.
Advertisement
बिजली विभाग में पानी के लिए भटकते हैं उपभोक्ता
भभुआ शहर : गर्मी की शुरुआत होते ही हर जगह पानी की किल्लत होने लगी है. पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न होती ही है. इसके साथ ही अब सरकारी स्कूलों व कार्यालयों में भी पीने के पानी की समस्या सामने आने लगी है. ऐसे ही मामले साउथ बिहार पावर […]
बिजली कार्यालय परिसर में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में प्यास लगने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के परिसर या भवन में ही पानी के लिए नल का जल की व्यवस्था नहीं है. अधिकारी अपने लिए डिब्बा वाला पानी रखते हैं, लेकिन उपभोक्ताओं की परेशानी की तरफ ध्यान नहीं है.
ग्रामीण क्षेत्र से कोई उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए आता है और प्यास लग जाती है, तो विभाग के भवन में पानी खोजते रह जायेगा. कर्मियों ने बताया कि करोड़ों की लागत से नया भवन बनवाया गया है, लेकिन यहां पर पीने के पानी के लिए व्यवस्था तक नहीं की गयी है. यहां पर आरओ भी नहीं है. यह भी बताया कि अपने अपने कार्यालय में डिब्बा वाली पानी मंगाया जाता है, जिससे अधिकारी व कर्मी अपनी प्यास बुझाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement