Advertisement
बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ सबइंस्पेक्टर के घर हुई भीषण चोरी
भभुआ : शातिर चोरों ने रविवार की रात शहर के वार्ड नंबर 13 में भीषण चोरी को अंजाम देते हुए बीएसफ में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात एक सबइंस्पेक्टर के घर से लाखों के गहने सहित नकदी व कपड़ों पर हाथ साफ कर चलते बने. पीड़ित बीएसएफ सब इंस्पेक्टर लालबाबू सिंह पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश बॉर्डर […]
भभुआ : शातिर चोरों ने रविवार की रात शहर के वार्ड नंबर 13 में भीषण चोरी को अंजाम देते हुए बीएसफ में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात एक सबइंस्पेक्टर के घर से लाखों के गहने सहित नकदी व कपड़ों पर हाथ साफ कर चलते बने.
पीड़ित बीएसएफ सब इंस्पेक्टर लालबाबू सिंह पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात हैं. वह रविवार को ही सपरिवार चैनपुर के शेरपुर गांव में एक तिलक समारोह में सम्मिलित होने गये थे और रविवार रात में ही शातिर चोरों ने फौजी के घर में धावा बोलते हुए घर से नकदी और कीमती सामान की चोरी कर ले उड़े.
इस मामले में लालबाबू सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि रविवार की रात वह तिलक समारोह में सपरिवार गये हुए थे. इसी दौरान चोर मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ घर में प्रवेश कर गये और गोदरेज व बक्से के ताला तोड़ 35 हजार नकद सहित सोने-चांदी के लाखों के गहने व कीमती साड़ी कपड़ों की चोरी कर ली.
पता चला है कि इसी दौरान चोरों ने बगल के रहनेवाले प्रमोद तिवारी के घर भी दबिश दिया और उनके घर से भी उनके और उनके परिवार के घर में रहने के बावजूद पांच मोबाइल ले उड़े.
सोमवार सुबह जब प्रमोद तिवारी जगे, तब उन्हें घर से सभी लोगों के मोबाइल चोरी जाने का पता चला. जब लोग बाहर निकले तो फौजी के भी मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख इसकी सूचना तिलक में गये फौजी को दी गयी.
चोरी की सूचना पर बीएसएफ सब इंस्पेक्टर सपरिवार दौड़े भागे भभुआ स्थित अपने मकान पर आये. मकान में प्रवेश करने के बाद सभी लोगों के होश उड़ गये. चोरों ने एक किचन और बाथरूम को छोड़ पूरे घर को इत्मीनान के साथ खंगाला था, जैसे उन्हें पता हो कि आज की रात घर पर कोई नहीं आनेवाला हो.
पुलिस घटना की कर रही जांच : बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के घर हुई भीषण चोरी के संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की है. चोरों की धर-पकड़ का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement