मोहनिया/कुदरा : कुदरा प्रखंड के चौखड़ा गांव में चली गोली में निदरेष लोगों की मौत हो गयी, जो रिश्तेदार के यहां झगड़ा सुलझाने के लिए आये थे. सभी अकोढ़ी गांव के रहनेवाले थे.
इसकी सूचना अकोढ़ी पहुचते ही वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि ऐसे कौन किसी के यहां विवाद सुलझाने जायेगा. चुनमुन उपाध्याय और बुद्धु उपाध्याय की मौत की सूचना पहुंचते ही औरतों व बच्चों को रोते-रोते बुरा हाल हो गया. रोते-रोते कह रहे थे कि आखिर क्या कसूर था कि गोली मार दी.
बच्चों का क्या था कसूर
आखिर क्या था स्कूली बच्चों का कसूर, जो 10 वर्षीय बिट्टू पाठक और 12 वर्षीय श्री भगवान पाठक को भी गोली मार दी. जानकारी मिली है कि दोनों छात्र चौथी व पांचवीं में पढ़ते थे. दोनों भीड़ को देख कर उस ओर गये और गोली के शिकार हो गये. बुरी तरह से घायल बच्चों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.