डीएम ने निरीक्षण कर दिया भवन निर्माण को दो फुट चहारदीवारी तोड़ने का निर्देश
Advertisement
सड़क निर्माण के लिए तोड़ी जायेगी एसडीओ आवास की चहारदीवारी
डीएम ने निरीक्षण कर दिया भवन निर्माण को दो फुट चहारदीवारी तोड़ने का निर्देश भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर सात में लगातार जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने और सड़क निर्माण के लिए भभुआ एसडीओ आवास की चहारदीवारी तोड़ी जायेगी. गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने वार्ड नंबर सात में नाला […]
भभुआ सदर : शहर के वार्ड नंबर सात में लगातार जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने और सड़क निर्माण के लिए भभुआ एसडीओ आवास की चहारदीवारी तोड़ी जायेगी. गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने वार्ड नंबर सात में नाला निर्माण को लेकर एसडीओ आवास के आसपास की भूमि का निरीक्षण किया और एसडीओ आवास और सड़क निर्माण कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया. सड़क निर्माण के लिए चहारदीवारी को दो फुट तोड़ा जायेगा. गौरतलब है कि वार्ड नंबर सात में पानी निकासी की बड़ी समस्या है.
खास कर जगजीवन स्टेडियम, प्रखंड कार्यालय के आसपास बारिश के दिनों में अक्सर जलजमाव रहता है. शहर के मुख्य नाले का पानी भी ओवरफ्लो करते हुए वार्ड सात में प्रवेश कर जाता है. इसके चलते आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीएम ने इसके लिए जल्द से जल्द नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव को इसका प्राक्कलन बना भेजने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement