दुर्गावती : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर आपसी सौहार्द के साथ उत्साह के माहौल में 72वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति गीतों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हर जगह आजादी के जुनून और जज्बे के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून की उपस्थिति में प्रमुख धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, थाना परिसर में थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी व जीविका कार्यालय पर बीपीएम पिंटू चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.
तो वहीं छांव पंचायत भवन पर मुखिया कामिनी देवी, खामिदौरा पंचायत सरकार भवन पर पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति में मुखिया सावित्री देवी, खड़सरा पंचायत भवन पर मुखिया राम अवध सिंह यादव, जेवरी पंचायत भवन पर मुखिया सोनी सिंह, मसौढ़ा पंचायत भवन पर मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इसके अलावा सावठ पंचायत भवन पर मुखिया मकसूद अली ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर तिरंगा फहराया. वहीं जज्बे और जुनून के साथ सावठ के ग्राम रक्षा दल की टीम ने झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर मुखिया मकसूद अली ने अपने सावठ पंचायत को खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा की. इस दौरान सावठ पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते ग्राम रक्षा दल सावठ की टीम व मौजूद मुखिया पंचायत सचिव व अन्य मौजूद रहें.