भभुआ : वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में वन विभाग द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. सभी अभियुक्त वन भूमि पर स्थायी बसेरा बना कर खोआ भुजने का काम कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में चार अभियुक्तों को वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
भभुआ रेंज के मूरतिया जंगल में इन अभियुक्तों द्वारा स्थायी रूप से अपनी झोंपड़ी डाल कर खोआ भुजने का काम करते थे. इसमें वन प्रक्षेत्र लकड़ियों को काट कर जलावन के रूप में प्रयोग किया जाता था. यही नहीं इन लोगों द्वारा वन प्रक्षेत्र में लगाये गये पौधों को भी अपने पशुओं द्वारा नुकसान करा दिया जाता था.
भभुआ रेंजर ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने व वन संपदा को नुकसान करने के मामले में चार अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में श्रीनिवास सिंह ग्राम तेलमा थाना मोहनिया, वंशनारायण यादव ग्राम ओरा थाना भगवानपुर, संतोष सिंह ग्राम करमहरी, मोहनिया तथा मनु यादव ग्राम खैरा का नाम शामिल है.