19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्रों की जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

भभुआ : मुख्यालय के लिच्छवी भवन में सोमवार को विकास मित्रों की जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में विकास मित्र शामिल हुए. कार्यशाला का उद‍्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा ने किया. इस मौके उन्होंने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन ने विकास मित्रों के माध्यम से महादलित परिवारों […]

भभुआ : मुख्यालय के लिच्छवी भवन में सोमवार को विकास मित्रों की जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में विकास मित्र शामिल हुए. कार्यशाला का उद‍्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद सिन्हा ने किया. इस मौके उन्होंने कहा कि बिहार महादलित विकास मिशन ने विकास मित्रों के माध्यम से महादलित परिवारों के तर्ज पर ही अब सभी अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवारों का ऑनलाइन डाटा संकलित किया जायेगा.

इसके लिए विकास रजिस्टर खोलने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह डाटा विभिन्न विभागों से प्रशासनिक स्तर पर साझा किया जायेगा. ताकि इस समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि विकास रजिस्टर को प्रत्येक माह विकास मित्र अप टू डेट करेंगे. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर व जिला समन्वयक जयशंकर राम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कराया जाना है. इस कार्य के लिए सरकार ने दो हजार रुपये की राशि विकास मित्रों के खाते में डाली है. बैठक में संतोष कुमार, सीमा देवी आदि सहित बड़ी संख्या में विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें