बाइक से गिरी महिला को गंभीर अवस्था में भेजा गया वाराणसी ट्रॉमा सेंटर
Advertisement
बेटी को एग्जाम दिलाने आ रही मां बाइक से गिरी, हालत गंभीर
बाइक से गिरी महिला को गंभीर अवस्था में भेजा गया वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भभुआ सदर : बेटी को लेकर कंपार्टमेंटल का परीक्षा दिलाने बेटे के बाइक पर आ रही एक महिला बाइक के चक्के में साड़ी फंसने व असंतुलित हो जाने की वजह से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा बुधवार […]
भभुआ सदर : बेटी को लेकर कंपार्टमेंटल का परीक्षा दिलाने बेटे के बाइक पर आ रही एक महिला बाइक के चक्के में साड़ी फंसने व असंतुलित हो जाने की वजह से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा बुधवार सुबह लगभग आठ बजे शहर के कैमूर स्तंभ के समीप की बतायी जाती है. गिरने के बाद बेहोश पड़ी महिला को समीप के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां सर से लगातार खून गिरने की वजह से उसे वहां से सदर अस्पताल ले जाने को कहा गया. जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल लाने के बाद महिला की चिंताजनक स्थिति देख उसे डॉ अभिलाष चंद्रा ने तत्काल ही उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सड़क पर गिरने से घायल हुई महिला कुदरा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी अली हुसैन अंसारी की 45 वर्षीय पत्नी मजमुन बीबी बतायी जाती है.
इस मामले में पता चला है कि उक्त महिला अपनी बेटी शाहीन परवीन को बेटे अजमेरी के साथ बाइक पर लेकर भभुआ आ रही थी. भभुआ के दक्षिण मुहल्ला में ही महिला की बहन भी रहती है. भभुआ आने से ऐन पहले कैमूर स्तंभ के समीप सबसे पीछे बैठी महिला का आंचल अचानक बाइक के पहिये में जा फंसा और वह अनियंत्रित होकर बाइक से सड़क पर जा गिरी. सड़क पर गिरने की वजह से महिला के सर का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह खून से नहा उठी. हादसे के बाद घबराये दोनो भाई बहन मां को ई-रिक्शे पर इलाज के लिए समीप के एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां महिला की गंभीर स्थिति देख उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement