31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर डे पर 12 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

भभुआ सदर: डॉक्टर डे पर जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर शनिवार को 12 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए कैमूर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह, सचिव अरविंद द्विवेदी व भासा कैमूर के सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने हड़ताल का समर्थन करते हुए जिले […]

भभुआ सदर: डॉक्टर डे पर जिले के सभी निजी व सरकारी डॉक्टर नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर शनिवार को 12 घंटे के हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए कैमूर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह, सचिव अरविंद द्विवेदी व भासा कैमूर के सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने हड़ताल का समर्थन करते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों से बंद को सफल बनाने की अपील की है.

आइएमए कैमूर शाखा के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एमसीआई को भंग कर लाये जा रहे नेशनल मेडिकल कमीशन के विरोध में नेशनल आइएमए ने शनिवार के हड़ताल को धिक्कार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. यह हड़ताल आज यानी 28 जुलाई से सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. डॉ संतोष ने बताया कि हड़ताल के दौरान सभी सरकारी व निजी क्लिनिक और अस्पताल में सभी रूटिन डयूटी व ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी.

गंभीर मरीजों के लिए सभी जगह केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. आइएमए कैमूर शाखा के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित एनएमसी विधेयक लोकतंत्र विरोधी, संघीय विरोधी, गरीब विरोधी व मानव विरोधी है व मिक्स पैथी को बढ़ावा देनेवाला है. अगर सरकार आइएमए के विरोध को नजरअंदाज कर बिल को पास करती है, तो आइएमए आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें