घायल ट्रैक्टर चालक ने कुदरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
ट्रैक्टर के चालक से सात हजार रुपये लूटे, लुटेरे को ग्रामीणों ने पीटा
घायल ट्रैक्टर चालक ने कुदरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी इधर, गुरुवार की सुबह कुदरा के ओवरब्रिज के पास ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ की पिटाई किया गया रेफर कुदरा : गुरुवार की भोर में थाना क्षेत्र के सकरी पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर पर बालू लेकर जा रहे चालक के साथ छह की […]
इधर, गुरुवार की सुबह कुदरा के ओवरब्रिज के पास ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ की पिटाई
किया गया रेफर
कुदरा : गुरुवार की भोर में थाना क्षेत्र के सकरी पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर पर बालू लेकर जा रहे चालक के साथ छह की संख्या में रहे अपराधियों ने लूटपाट व मारपीट की. लूटपाट व मारपीट की घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. वहीं अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक से मोबाइल व 17 हजार रुपये छीने लिया और कुदरा में ही ओवरब्रिज के नीचे जब उक्त लुटेरों द्वारा लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया जा रहा था. तो छह में से एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
लूट के शिकार घायल ट्रैक्टर चालक राजेश राम भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव का बताया जाता है. इस मामले में कुदरा थाने में ट्रैक्टर चालक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें बताया गया कि आधा दर्जन की संख्या में लुटेरे सकरी पंप के पास घेर कर मुझसे मारपीट कर मोबाइल व पैसे लूट लिये. इधर, गुरुवार की सुबह कुदरा भभुआ रोड स्थित ओवरब्रिज के पास उक्त छह की संख्या में लुटेरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी ग्रामीणों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने घायल लुटेरे को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने लुटेरे की गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. गिरफ्तार लुटेरा थाना क्षेत्र के नेवरास गांव के शिव कुमार सिंह का पुत्र गौरव सिंह बताया जाता है.
गौरतलब है कि गुरुवार की भोर में सकरी पेट्रोल पंप के आसपास आधा दर्जन लुटेरों द्वारा एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल व 17 हजार रुपये लूट लिया गया था और वहीं पैसे लूट कर भाग रहे आधा दर्जन की संख्या में लुटेरों में से एक लुटेरे को ओवरब्रिज के पास बाइक सहित लोगों ने पकड़ लिया. जिसकी पिटाई कर और पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं बाइक को जब्त किया गया. लोगों की पिटाई से घायल लूटेरा घायल हो गया. जिसके बाद गिरफ्तार कर पुलिस लूटेरे का पीएचसी में इलाज करवायी. जहां उसकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज पुलिस हिरासत में किया जा रहा है.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना के बाद घायल ट्रैक्टर चालक प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. जिसमें मोबाइल व 17 हजार रुपये पैसे लूटे जाने का जिक्र किया गया है. वहीं लोगों की पिटाई के बाद गिरफ्तार लुटेरे घायल हो गये. जिसका इलाज चल रहा है. उसके होश में आने पर मामले का पर्दाफाश होगा. पकड़ा गया लुटेरा शराब के नशे में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement