Advertisement
पुसौली के युवक की रोहतास में ईंट से कूच-कूच कर हत्या
मोहनिया शहर (कैमूर) : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली कारीगांव के एक युवक नागेंद्र सिंह की रोहतास के ताराचंडी के पास ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक के भाई उपेंद्र सिंह ने पांच लोगों पर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी सासाराम के मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. दर्ज […]
मोहनिया शहर (कैमूर) : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली कारीगांव के एक युवक नागेंद्र सिंह की रोहतास के ताराचंडी के पास ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक के भाई उपेंद्र सिंह ने पांच लोगों पर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी सासाराम के मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पुसौली कारीगांव के फैयाज अंसारी, शमशेर अंसारी, रफीक अंसारी, हिसायुद्दीन अंसारी व कुदरा बाजार की संगीता देवी को आरोपित बनाया गया है.
फैयाज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों के अनुसार, फैयाज ने नागेंद्र सिंह से कुदरा की संगीता देवी को पैसे दिलवाये थे. पैसे लेने के लिए ही फैयाज अपनी बाइक से उसे कुदरा ले गया था. उसने ताराचंडी के पास लेरुवा गांव में नागेंद्र को नशीला पदार्थ खिला दिया और नशे में धुत होने पर सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
इस हत्या को दुर्घटना बनाने के नीयत से उसे सड़क के किनारे लाकर छोड़ कर आरोपित फैयाज घर चला आया. परिजनों के पूछने पर फैयाज ने नागेंद्र को अपने साथ ले जाने की बात इनकार किया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर मोहनिया थाने को सौंप दिया. वहीं एनएचएआइ की टीम ने लाश को लावारिस हाल में सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement