अपराधियों के शाम में घटना को अंजाम देने से व्यापारियों में दहशत
Advertisement
हाटा बाजार में दवा दुकान से 25 हजार की लूट, फायरिंग भी
अपराधियों के शाम में घटना को अंजाम देने से व्यापारियों में दहशत अपराधियों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की भी की है मांग रंगदारी जल्द न देने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी पीड़ित ने घटना में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी चैनपुर(कैमूर) : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित हाटा बाजार […]
अपराधियों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की भी की है मांग
रंगदारी जल्द न देने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
पीड़ित ने घटना में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी
चैनपुर(कैमूर) : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित हाटा बाजार में गुरुवार की शाम श्याम बिहारी जायसवाल की दवा दुकान में दो लूटेरों ने घुस कर हथियार के बल पर तोड़-फोड़ व मारपीट करने के साथ 25 हजार रुपये लूट लिये. जाते समय अपराधियों ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हुए जल्द नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे अन्य व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया. चैनपुर के हाटा बाजार में इस तरह से फायरिंग एवं मारपीट कर रंगदारी वसूलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी वर्ष फरवरी में कपड़ा व्यवसायी व मिठाई दुकान पर रंगदारी के लिए दिनदहाड़े फायरिंग की गयी थी.
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन, अब भी दो आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. गुरुवार को फिर से हाटा बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस बार लुटेरों का शिकार हुआ दवा व्यवसायी श्याम बिहारी जायसवाल. शाम में हथियार से लैस दोनों लुटेरों ने दुकान में घुस कर काउंटर
हाटा बाजार में दवा…
पर बैठे श्याम बिहारी जायसवाल को बंधक बना काउंटर में रखे लगभग 25 हजार रुपये नकद सहित उनके गले की चेन, घड़ी सहित अन्य कीमती सामान ले भागे. भागते समय तोड़-फोड़ करने के साथ दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलायीं. इस संबंध में श्याम बिहारी जायसवाल ने थाने में विजय यादव व पीयूष पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी व्यवसायियों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है. व्यवसायियों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात
हाटा बाजार के अतिव्यस्त स्थल महावीर मंदिर के समीप शक्ति मेडिकल में लूट के बाद तमाम व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. दवा दुकान में हुई लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसमें हाटा पंचायत के मुखिया बदामी देवी का देवर विजय यादव व हाटा के ही पीयूष पांडेय, श्याम बिहारी जायसवाल को धमकाते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद हाटा के व्यवसायियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सरकार को टैक्स देने के बावजूद उनकी सुरक्षा की गारंटी कोई नहीं देता. जिसे जब भी मन करता है रंगदारी मांगने चला आता है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि वे सरकार को टैक्स दें या गुंडों को रंगदारी, यह समझ में नहीं आ रहा.
रंगदारी मामले में ही मुखियापति व पुत्र खा रहे जेल की हवा
मुखियापति गोपाल यादव, उसका पुत्र बादाम यादव के साथ उसके साथी साहबजमा खान व अनिल यादव ने तीन माह पूर्व 17 फरवरी को देर शाम हाटा बाजार स्थित रविसागर मिठाई दुकान के काउंटर पर बैठे उसके मालिक पर गोली चलायी थी, काउंटर में धंस गयी. उसके बाद मुखिया पति अपने पुत्र व अन्य साथियों के साथ पप्पू केसरी की दुकान पर पहुंचे, जहां पांच लाख की रंगदारी की मांग की और दुकानदार को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी.
मुखियापति की आपराधिक छवि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके ऊपर पहले से ही दो अपहरण के मामले दर्ज हैं. हाटा पंचायत की जनता ने उनकी पत्नी को सुरक्षा व विकास के लिए अपना मुखिया चुना, लेकिन जीत के बाद मुखियापति ने यहां विकास के नाम पर रंगदारी को ही अपना धंधा बना लिया. इस गोलीकांड व रंगदारी मामले में मुखियापति गोपाल यादव व उसका पुत्र बादाम यादव जेल की हवा खा रहे हैं, जबकि उनके अन्य दोनों साथी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ अजय प्रसाद से पूछने पर उन्होंने बताया कि रंगदारी के लिए फायरिंग करनेवाले आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस इस तरह से गुंडागर्दी करनेवाले अपराधियों के खिलाफ काफी सख्ती से निबटेगी. पहले भी इस तरह के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस मामले के भी आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और उन पर सीसीए लगाने की भी अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement