भभुआ नगर : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी यानी बिजली विभाग द्वारा जिले के कुदरा से लेकर कर्मनाशा के बीच तार की क्षमता को बढ़ाने के लिए 132 केवी के तार को बदलने का काम बीते गुरुवार से हो रहा है. मेंटनेंस का कार्य कंपनी द्वारा आगामी 13 मई तक किया जायेगा. मेंटनेंस का कार्य करने के लिए बिजली विभाग द्वारा कई क्षेत्रों की बिजली सुबह 7:30 से 4:30 बजे तक यानी नौ घंटे तक काट दी जा रही है. इसमें शहर का वार्ड नंबर 18 प्रभावित है.
इस क्षेत्र में ही समाहरणालय परिसर भी स्थित है. बिजली की कटौती से कलेक्ट्रेट स्थित कई विभागों में कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है. खास कर जिन विभागों में जेनेरेटर व सौर ऊर्जा का कनेक्शन नहीं है, वहां के कर्मी इस तपती गर्मी में बेहाल होते हुए काफी परेशान है. कलेक्ट्रेट के तीसरी मंजिल पर स्थित स्थापना शाखा, पंचायती राज विभाग, नीलाम शाखा, सामाजिक सुरक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग पुलिस कार्यालय में बिजली कटौती से कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस फ्लोर पर सिर्फ बिजली का ही कनेक्शन उपलब्ध है.