सोमवार की रात भैंसों के झुंड पर मकरीखोह के जंगल में बाघ ने किया था हमला
Advertisement
बाघ के हमले में मरी भैंस बरामद, चार भैंसें अब भी लापता
सोमवार की रात भैंसों के झुंड पर मकरीखोह के जंगल में बाघ ने किया था हमला लापता भैंसों को खोजने निकले चरवाहे को छेरहट माचावर नदी के पास मृत मिली एक भैंस भगवानपुर : प्रखंड के मकरीखोह जंगल के छेरहट माचावार नदी के किनारे से लापता पांच भैंसों में से एक भैंस का शव मिला. […]
लापता भैंसों को खोजने निकले चरवाहे को छेरहट माचावर नदी के पास मृत मिली एक भैंस
भगवानपुर : प्रखंड के मकरीखोह जंगल के छेरहट माचावार नदी के किनारे से लापता पांच भैंसों में से एक भैंस का शव मिला. भैंस के पिछले हिस्से को बाघ ने काट खाया था. भैंस का शव गुरुवार की सुबह मकरीखोह जंगल में मिला, जब चरवाहा लापता पांच भैंस को खोजने निकला था. चरवाहा कपिल यादव द्वारा अभी लापता चार भैंसों की जंगल में खोजबीन की जा रही है. जबकि, वन विभाग की टीम की बाघ द्वारा भैंसों को अपना शिकार बनाये जाने के बावजूद गुरुवार की सुबह तक कोई सक्रियता नहीं देखी गयी. गौरतलब है कि सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे मकरीखोह के जंगल के गड़ी-छेरहट सिवान में करीब 30 से 35 की संख्या वाली भैंसों के झुंड पर बाघ ने अचानक धावा बोल दिया था. इस दौरान भैंसों को चरा रहे कपिल यादव बगल के ही सिवान माचावार के अपने मड़ई पर खाना बना रहे थे.
गुरुवार की सुबह पीड़ित कपिल यादव चार सहयोगियों के साथ अपने लापता भैंसों की तलाश में मकरीखोह के जंगल में निकले हुए थे. जहां काफी मशक्कत के बाद घने जंगल के छेरहट-माचावर नदी के किनारे पर लापता भैंसों में से एक भैंस मृत अवस्था में मिली. उक्त खतरनाक बाघ द्वारा भैंस के गर्दन दबोचने के बाद उसका स्तन सहित शरीर के पिछले हिस्से का मांस भी खा लिया गया है .उन लापता चार भैंसों को भी बाघ ने अपना शिकार बना लिया होगा. इसके बावजूद भी परिजनों द्वारा बाकी के लापता चार भैंसों की खोजबीन जारी है.
गुरुवार की सुबह पशु चिकित्सक भगवानपुर पीड़ित के घर घायल भैसों का जायजा लेने पहुंचे तथा रिपोर्ट तैयार करने के लिए मृत भैंस की फोटो की मांग की. टोड़ी पंचायत के उपमुखिया बसावन सिंह पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की क्षति की भरपाई के लिए वन विभाग से मुआवजे की मांग की जायेगी. परिजनों एवं घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर बाघ के पंजे के निशान पाये गये हैं. मगर, अब तक वहां वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पायी है. अभी भी घातक बाघ की दहशत से लापता हुई भैसों को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि बाघ द्वारा भैंसों पर हमला करने की सूचना मिली है. बाघ का पता लगाने के लिए ट्रैकर टीम भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement