21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी तोड़ने के विवाद में छह घायल

भभुआ (सदर) : शुक्रवार को भभुआ थाने के सीवो गांव में खेत में लगे सब्जी को तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में दोनों ओर से छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर सीवो गांव के दिनेश गोड़ व मोहन गोड़ मिंटू बिंद की खेत में लगी सब्जियों को गुरुवार की […]

भभुआ (सदर) : शुक्रवार को भभुआ थाने के सीवो गांव में खेत में लगे सब्जी को तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में दोनों ओर से छह लोग घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर सीवो गांव के दिनेश गोड़ व मोहन गोड़ मिंटू बिंद की खेत में लगी सब्जियों को गुरुवार की रात तोड़ रहे थे. यह बात जब खेत के मालिक मिंटू बिंद को चली तो चोरी के दूसरे दिन उसने रास्ते में मिले दिनेश गोड़ से चोरी की बाबत सवाल किया और मिंटू के साथ रहे विनोद बिंद व धर्मेद्र बिंद ने उसके साथ मारपीट की.

इसके बाद दिनेश ने जाकर अपने रिश्तेदारों को मारपीट करने की बात बतायी तो सभी लोग लाठी डंडे से लैस होकर उक्त स्थान पर पहुंच गये व वहां मौजूद विनोद बिंद, राधिका देवी, रवींद्र बिंद, धर्मेद्र बिंद व संतोष बिंद को लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से टुनटुन गौड़ व मोहन गौड़ घायल हो गये. इसके बाद वहां से सभी लोग फरार हो गये. मारपीट में घायल सभी लोगों को गांववालों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

अभी तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. उधर, शुक्रवार को ही भभुआ थाने के भदारी गांव में बच्चों की बात पर हुई मारपीट में बालेश्वर राम गंभीर रूप से घायल हो गये. सूत्रों के मुताबिक, घायल बालेश्वर के घर के वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए किसी दूसरे गांव रिश्तेदार आये थे. बच्चों के बीच हुए पुराने विवाद को लेकर पड़ोस के ही सुरेंद्र राम व अन्य ने सुनियोजित तरीके से घर में घुस लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घालय को सदर अस्पताल में भरती कराया. मारपीट करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें