21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”शराब न बेची, तो किडनी निकाल कर बेच देंगे”

भभुआ सदर : कुछ दिन पहले शराब बेचने में पकड़े गये और पुलिस कस्टडी में बीमारी से मरे रूपपुर गांव निवासी सुरजन राम के बेटे ने मोहनिया थाने के दो लोगों पर जबरन शराब बिकवाने का आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने दोनों आरोपियों के खिलाफ जबरन दूसरे गांव […]

भभुआ सदर : कुछ दिन पहले शराब बेचने में पकड़े गये और पुलिस कस्टडी में बीमारी से मरे रूपपुर गांव निवासी सुरजन राम के बेटे ने मोहनिया थाने के दो लोगों पर जबरन शराब बिकवाने का आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने दोनों आरोपियों के खिलाफ जबरन दूसरे गांव में ले जाकर मारपीट करने, बाइक व 42 हजार रुपये भी छीन लिये जाने की बात आवेदन में बतायी है.
भभुआ थाने में दिये आवेदन में रूपपुर निवासी सुरजन राम के बेटे गुड्डू राम ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता को पिछले मार्च महीने के 27 तारीख को भभुआ थाने की पुलिस शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर ले गयी थी. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के महरो निवासी भानु प्रताप सिंह का बेटा ओमप्रकाश सिंह व दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिड़खिली निवासी स्वर्गीय बिहारी सिंह का बेटा शंकर सिंह उससे मिले और कहे कि हमलोग पैरवी करके तुम्हारे पिता को छुड़वा देंगे. अगले दिन दोनों व्यक्ति उसके गांव आये और रास्ते में उसे पकड़ कर जबर्दस्ती भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज गांव स्थित एक घर में ले जाकर बंद कर मुझे मारने-पीटने लगे और मेरे पास रखे 42 हजार रुपये नकद व बाइक भी छीन लिये. मेरे सामने ही उन लोगों द्वारा किसी एक आदमी से मेरी किडनी बेचने की बात की जा रही थी, तभी एक व्यक्ति जो गिरोह का सरदार लग रहा था. बोला कि तुम लोग ऐसे मत करो. इतना सुनते ही वहां मौजूद ओम प्रकाश सिंह ने साथ रखे हथियार से उसके ऊपर गोली चला दी. लेकिन, गोली उसे न लग कर दीवार से जा टकरायी. बच जाने के बाद सभी आरोपियों ने कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया, तो तुम्हें मार दिया जायेगा. उनके डर भय से उसने यह बात किसी से नहीं बतायी. लेकिन, उन आरोपियों द्वारा पुनः उसे शराब बेचने का जोर दिया जा रहा है, वे धमकी देते हैं कि अगर वह शराब बेचने को तैयार नहीं हुआ तो उसका अपहरण कर उसकी किडनी सहित अन्य अंग निकाल कर बेच दिया जायेगा. उसने आवेदन में आगे बताया है कि इस बीच दो अप्रैल की रात 10 बजे जब वह मजदूरी करके वापस बाइक से घर लौट रहा था, तभी रूपपुर पंचायत भवन के समीप दो बाइक पर सवार चार लोग उसके पीछे लग गये. उसकी चीखने चिल्लाने पर गांव वाले दौड़े, तब सभी बाइक सवार वहां से भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें