सरकार को भेजा जा चुका है प्रस्ताव, स्वीकृति का हो रहा इंतजार
Advertisement
उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए बनाये जायेंगे आधा दर्जन नये थाना भवन
सरकार को भेजा जा चुका है प्रस्ताव, स्वीकृति का हो रहा इंतजार भभुआ : कैमूर जिले में उग्रवाद पर नियंत्रण को लेकर नक्सल प्रभावित एवं सुरक्षाविहीन क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन नये थाना भवनों का निर्माण कराया जायेगा. इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा […]
भभुआ : कैमूर जिले में उग्रवाद पर नियंत्रण को लेकर नक्सल प्रभावित एवं सुरक्षाविहीन क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन नये थाना भवनों का निर्माण कराया जायेगा. इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि कैमूर जिला उग्रवाद प्रभावित जिलों में आता है. यहां के घने जंगल हमेशा से ही उग्रवादियों के लिये सुरक्षित पनाहगार साबित होते रहे हैं. जिले की सीमा झारखंड के पलामू और यूपी के सोनभद्र जिले से लगने के कारण अंतरप्रांतीय नकस्ल गिरोह के सदस्यों का जाना-आना भी कैमूर के जंगलों में लगा रहता है.
ऊपर से उग्रवाद से गंभीर रूप से प्रभावित पड़ोसी जिले रोहतास का जंगल क्षेत्र कैमूर से सटा होना भी उग्रवादियों के लिये फायदेमंद साबित होता रहा है. हालांकि, पिछले एक दशक से अधौरा में अर्धसैनिक बलों की छावनी स्थापित किये जाने के बाद नक्सली वारदातों पर लगाम लगी है. लेकिन, फिर भी सुरक्षा को लेकर कैमूर पुलिस को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण पोस्ट की कमी अखर रही रही है.
जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित एवं सुरक्षाविहीन क्षेत्र में नये थाना भवन के निर्माण को लेकर पूर्व में एसपी कैमूर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक-अभियान पटना को पत्र लिखा गया था. मुख्यालय स्तर से भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुपालन को लेकर एसपी कैमूर से नये थाना भवन के लिये भूमि की उपलब्धता, जिला मुख्यालय से नये थाना भवन की दूरी, प्रस्तावित थाना भवनों के स्थलों के नक्शे आदि की मांग की गयी थी. इस पर तीन माह पूर्व एसपी कैमूर द्वारा जिलाधिकारी को भी पत्र लिख कर प्रावधानों के अनुसार कृत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था.
इस संबंध में जब एसपी हरप्रीत कौर से बात की गयी, तो उन्होंने बताया
कि पांच-छह जगहों पर नये थाना
भवन बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है. सरकार की सहमति का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नये थाना भवन आथन, सारोदाग, लोहरा आदि स्थलों पर बनाये जाने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement