31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में झोंपड़ी में लगायी आग, दो वर्षीय बच्ची जिंदा जली

परिजनों ने लगाया आरोप, जमीन नहीं देने पर आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम रामपुर : रामपुर प्रखंड मुख्यालय से महज 400 मीटर की दूर पर स्थित एक मड़ई (झोंपड़ी) में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात कुछ लोगों ने आग लगा दी, जिसमें एक दो वर्षीय मासूम बच्ची की झुलसने से घटनास्थल पर ही […]

परिजनों ने लगाया आरोप, जमीन नहीं देने पर आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम

रामपुर : रामपुर प्रखंड मुख्यालय से महज 400 मीटर की दूर पर स्थित एक मड़ई (झोंपड़ी) में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात कुछ लोगों ने आग लगा दी, जिसमें एक दो वर्षीय मासूम बच्ची की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका शिवानी सोनहन थानाक्षेत्र के एकौनी गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा की पुत्री थी. वह मां के साथ ननिहाल कुरथा के मोतीलाल शर्मा के घर खजूरा मौजा आयी थी. मृतक के नाना मोतीलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि रामपुर गांव के ही रामकुमार सिंह, रिंकू सिंह व सनोज सिंह जमीन नहीं छोड़ने पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी विवाद को लेकर उन्होंने ही उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को बेलांव पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन कराया था. देर शाम बच्ची व मोतीलाल शर्मा के पांच वर्षीय पोते झोपड़ी में सो रहे थे. बच्ची की मां मंजू बगल के कमरे में सो रही थी. इसी बीच झोपड़ी में आग लगा दी गयी. आग लगते ही सोनू ने भाग कर अपनी जान बचायी, जबकि शिवानी झुलस गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजवा दिया.
इधर, पांच वर्षीय सोनू ने बताया कि एक बाइक से दो लोग आये. एक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा मड़ई के समीप आया और आग लगाते हुए भाग गया. जिस युवक ने आग लगायी वह नीले रंग की टी-शर्ट पहना हुआ था. आग लगा कर ये लोग पश्चिम दिशा की ओर भाग गये. मृतका शिवानी की मां मंजू देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले हम अपने मायके रामपुर आये थे. दो दिन पहले ही उसने बंध्याकरण ऑपरेशन बेलांव में कराया है. उसके दो लड़के व चार लड़कियां हैं, जिसमें सबसे छोटी लड़की शिवानी थी. घटना के समय वह बगल के कमरे में सो रही थी. मृतिका के नाना मोतीलाल शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर आग लगायी गयी है. उन्होंने दो साल पहले जमीन ली थी.
बोले थानाध्यक्ष
बेलाव थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा है. मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि, घटना की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें