भभुआ सदर : रविवार को भभुआ शहर में धूमधाम से निकाली गयी श्रीरामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो पूजा समितियों के युवकों के बीच आपस में झड़प हो गयी. इसमें हुई तलवारबाजी में एक युवक घायल हो गया. उसे लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
Advertisement
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान तलवारबाजी में युवक घायल
भभुआ सदर : रविवार को भभुआ शहर में धूमधाम से निकाली गयी श्रीरामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो पूजा समितियों के युवकों के बीच आपस में झड़प हो गयी. इसमें हुई तलवारबाजी में एक युवक घायल हो गया. उसे लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूत्रों के अनुसार, घायल युवक वार्ड संख्या 25 […]
सूत्रों के अनुसार, घायल युवक वार्ड संख्या 25 निवासी श्रीकांत शर्मा का बेटा दिलीप कुमार है. रविवार को देर शाम करीब 07:30 बजे जब रामनवमी शोभायात्रा पटेल चौक पर पहुंची,
तो दो शोभायात्रा समिति के युवक अपने जुलूस के मामले को लेकर आपस में ही भिड़ गये और इस दौरान तलवार भांजे जाने से वार्ड संख्या 25 का उक्त युवक के कंधे में आकर तलवार का एक वार लग गयी. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए पटेल चौक पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन, शोभायात्रा समिति के अधिकारियों और पुलिस के मुस्तैद रहने से मामले को जल्द ही सुलझाते हुए किसी अन्य अप्रत्याशित होनेवाली घटना पर लगाम लगा दिया गया. इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सतेंद्र राम का कहना था कि सोमवार दोपहर तक इस मामले में किसी ओर से प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement