31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 27 मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

25 के अलावा रतवार उत्तरी भाग व कोहारी पश्चिमी भाग में भी होगा पुनर्मतदान भभुआ कार्यालय : ईवीएम के वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण भभुआ विधानसभा के 27 बूथों पर आज यानी मंगलवार को पुनर्मतदान होगा. सामान्य प्रेक्षक द्वारा 27 बूथों पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव सोमवार को भेजे जाने पर चुनाव आयोग ने अपनी […]

25 के अलावा रतवार उत्तरी भाग व कोहारी पश्चिमी भाग में भी होगा पुनर्मतदान

भभुआ कार्यालय : ईवीएम के वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण भभुआ विधानसभा के 27 बूथों पर आज यानी मंगलवार को पुनर्मतदान होगा. सामान्य प्रेक्षक द्वारा 27 बूथों पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव सोमवार को भेजे जाने पर चुनाव आयोग ने अपनी मुहर लगा दी है. 27 बूथों पर पुनर्मतदान का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिये जाने के बाद वोटिंग कराने के लिए सोमवार की शाम मतदानकर्मी पुलिसकर्मी के साथ बूथों के लिए रवाना हो गये. ईवीएम के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद जब फाइनल मतदान का प्रतिशत निकाला गया, तो पाया गया कि भभुआ विधानसभा उपचुनाव में रविवार को हुए मतदान में 47.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दरअसल, रविवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मतदान समाप्त होने के बाद प्राथमिक जानकारी के आधार पर प्रेसवार्ता के दौरान संभावित मतदान का प्रतिशत 54.3 बताया था. लेकिन, जब मतगणना केंद्र पर मतपेटियों के पहुंचने के बाद फाइनल मतदान का प्रतिशत निकाला गया, तो उसमें लगभग छह प्रतिशत गिरावट आयी और मतदान का प्रतिशत भभुआ उपचुनाव में 47.93 प्रतिशत रहा. इसी तरह से रविवार को प्राथमिक जानकारी के आधार पर डीएम ने बताया था कि ईवीएम खराब होने के कारण कम से कम 25 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. हालांकि, फाइनल निर्णय पीठासीन पदाधिकारी के रिपोर्ट के बाद लिया जायेगा. मतदान संपन्न होने के बाद जब रविवार की रात को पीठासीन पदाधिकारी ने जो रिपोर्ट दी. उसके बाद पुनर्मतदान में दो बूथों की बढ़ोतरी हुई. इसमें रतवार उत्तरी भाग व कोहारी पश्चिमी भाग शामिल हुए. पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रेक्षक ने कुल 27 बूथों पर पुनर्मतदान के लिए अपने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी. प्रेक्षक की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने सोमवार की शाम 27 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश जारी कर दिया. इसमें जिन 27 बूथों पर मंगलवार को पुनर्मतदान होंगे, वे सभी 27 बूथ भभुआ प्रखंड क्षेत्र में हैं. रामपुर प्रखंड क्षेत्र के एक भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा.
गौरतलब है कि रविवार को हुए मतदान में 100 से ज्यादा जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आयी थी. इसके बाद वीवीपैट मशीन को बदल कर लगभग 100 जगहों पर मतदान कराया गया था. लेकिन, 20 जगह ऐसे थे, जहां रिजर्व के वीवीपैट मशीन समाप्त होने व मशीन को ठीक नहीं किये जाने के बाद मतदान शुरू नहीं हो सका था. सात जगहों पर मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम में खराबी आ गयी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त 27 जगहों पर पुनर्मतदान के निर्णय लिये हैं.
मतगणनाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
पुनर्मतदान के साथ-साथ सोमवार की सुबह से ही डीएम सहित प्रशासनिक महकमा युद्धस्तर पर मतगणना की व्यवस्था में जुट गया. कल यानी बुधवार को मतगणना करायी जायेगी. मतगणना को लेकर सभी मतगणनाकर्मियों को स्थानीय लिच्छवी भवन में प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने मतगणनाकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ निष्पक्ष मतगणना का निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें