27 बूथों पर होनेवाले मतदान को लेकर सारी व्यवस्था पुख्ता
Advertisement
मतदान में बढ़-चढ़ कर शामिल हों मतदाता : डीएम
27 बूथों पर होनेवाले मतदान को लेकर सारी व्यवस्था पुख्ता भभुआ नगर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को होनेवाले मतदान में संबंधित बूथों के मतदाता बढ़-चढ़ कर शामिल हों. 27 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. इसे लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. ये बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. […]
भभुआ नगर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को होनेवाले मतदान में संबंधित बूथों के मतदाता बढ़-चढ़ कर शामिल हों. 27 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. इसे लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. ये बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की प्रक्रिया स्वच्छ निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. ईवीएम व वीवीपैट रिजर्व में रखे गये हैं. किसी भी गड़बड़ी पर मशीन को तुरंत बदला जायेगा. इसके अलावे सभी बूथों पर एक-एक मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किये गये हैं.
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने आगे बताया कि संबंधित बूथों पर जो वोटर नौकरी पेशा है और जो मतदान में शामिल होंगे. अगर, वह आवेदन देते हैं तो उन्हें अवकाश की भी अनुमति दी जायेगी. शहर के पांच बूथों में मतदान होगा. इसे लेकर देर शाम एनाउंस भी कराया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ को मतदाताओं से अपील करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तकनीकी समस्या हेतु ट्रबल शूटर टीम का भी गठन किया जा चुका है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी. चार बूथों पर वेबकास्टिंग भी होगी.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुनर्मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. सभी चिह्नित बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी. इस दौरान डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता मौजूद रहे.
जिन 27 बूथों पर होगा पुनर्मतदान
बूथ संख्या केंद्र का नाम
03 उमवि खनाव, उत्तरी भाग
11 उमवि हरिहरपुर
18 मध्य विद्यालय शिवपुर दक्षिणी भाग
20 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवार उत्तरी भाग
30 उमवि इटाढ़ी उत्तरी भाग
34 क मवि किशुनदेव पट्टी उत्तरी भाग दो
35 सामुदायिक भवन नाटी
51 मध्य विद्यालय सोनहन
52 उच्च विद्यालय सोनहन
70 प्रावि सिकठी पूर्वी भाग
79 मवि कुंज पश्चिमी भाग
81 कन्या प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर
92 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोहारी पश्चिमी भाग
96 उमवि नउआझोंटी
97 न्यू प्रावि शिवपुर
100 उमवि कुड़ासन दक्षिणी भाग
113 सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 19 पूर्वी भाग
120 प्रावि सिंचाई कॉलोनी भभुआ वार्ड नंबर छह
130क सामुदायिक भवन भभुआ वार्ड नंबर 14 दक्षिणी भाग
133 प्रावि भभुआ वार्ड नंबर 23 पश्चिमी भाग
134 कन्या मध्य विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 25 उत्तरी भाग
140 उमवि बेतरी दक्षिणी भाग
145 उर्दू उमवि मोकरी पूर्वी भाग
147 क उमवि सारंगपुर उत्तरी भाग
161क न्यू प्रावि सेमरा दक्षिणी भाग
168 प्रावि सिंझुआ
174 मध्य विद्यालय मीवं पूर्वी भाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement