भभुआ : सोमवार को शहर सहित ग्रामीण इलाके में कोहरे का कहर जारी रहा. सुबह में जबरदस्त कोहरे से परेशान लोगों को दिन 10 बजने के बाद खिली धूप से राहत मिली. सोमवार को अखलासपुर बस स्टैंड के समीप मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला दूसरे दिन भी लगा रहा. इस दौरान दिन चढ़ने के साथ 12 बजे मेले में लोगों की भीड़ अपने शबाब पर थी. लोग सहित बच्चे अपने मनपसंद खिलौन सहित चाट, छोले, समोसे के साथ अन्य सामान की खरीदारी की.
सुबह में कोहरे का कहर जारी, 10 बजे के निकली धूप से राहत
भभुआ : सोमवार को शहर सहित ग्रामीण इलाके में कोहरे का कहर जारी रहा. सुबह में जबरदस्त कोहरे से परेशान लोगों को दिन 10 बजने के बाद खिली धूप से राहत मिली. सोमवार को अखलासपुर बस स्टैंड के समीप मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला दूसरे दिन भी लगा रहा. इस दौरान दिन चढ़ने के साथ […]
गौरतलब है कि सोमवार को 10 बजे के बाद निकली धूप से ठंड से कुछ राहत लोगों को मिली. लेकिन, चल रही पछुआ हवा से कनकनी बरकरार है. मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में अभी तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत नहीं होने की आशंका जाहिर की है. इसी क्रम में मकर संक्रांति पर लगनेवाले मेले में बच्चे, बूढ़े, युवा सभी ने लुत्फ उठाया. ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह मेले के प्रति कम नहीं हुआ. सुबह में कोहरे को देख कर एक बार ऐसा लगा कि आसमान साफ नहीं होगा. पर, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया दिन साफ होता गया और 10 बजे बाद धूप निकल गयी, जिसे देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement