दिनदहाड़े ले भागे चावल का बोरा
Advertisement
सरकारी व निजी निर्माण कार्यों पर भी लगा है ब्रेक
दिनदहाड़े ले भागे चावल का बोरा भभुआ सदर : शहर में इन दिनों छुटभैये चोरों के उत्पात और दुःसाहस से शहरवासी काफी परेशान हैं. लेकिन, चोर हैं कि मानते नहीं. गुरुवार को बाइक से आये दो शातिर चोरों ने शहर के वार्ड 18 में दिनदहाड़े दुकान के बरामदे में रखा एक बोरा चावल लेकर भाग […]
भभुआ सदर : शहर में इन दिनों छुटभैये चोरों के उत्पात और दुःसाहस से शहरवासी काफी परेशान हैं. लेकिन, चोर हैं कि मानते नहीं. गुरुवार को बाइक से आये दो शातिर चोरों ने शहर के वार्ड 18 में दिनदहाड़े दुकान के बरामदे में रखा एक बोरा चावल लेकर भाग निकले. हालांकि, बाइक से चावल का बोरा लेकर भागे बाइक सवार दोनों चोर की पहचान हो गयी. इस मामले में भभुआ थाने में शिकायत दर्ज करानेवाले पंकज कुमार ने बताया कि वह गुरुवार की दोपहर चार बजे वार्ड 18 में संजय चौरसिया से एक क्विंटल चावल खरीद उन्होंने दुकान के बाहर बरामदे में रख था.
इतने में बाइक सवार दो युवक वहां आये और चावल का बोरा बाइक पर लाद भाग निकले. हालांकि, भागने के दौरान उक्त दोनों चोरों की तसवीर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है और दोनों चोर वार्ड 17 के रहनेवाले फैजान खान व चाइनीज बताये जाते हैं. इस मामले में पीड़ित ने थाने को कार्रवाई करने का आवेदन दिया है. पुलिस दोनों नामजद चोरों की तलाश में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement