Advertisement
किसानों ने केंद्र को बनाया अपना खलिहान
बंद कमरों के दरवाजे में लगे तालों में लगा जंग करीब एक करोड़ की लागत से 2012 में हुआ था निर्माण निर्माण के बाद एक दिन भी नहीं हुआ कार्यों का निष्पादन रामगढ़ : बंदीपुर स्थित पंचायत सरकार भवन इन दिनों उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. किसी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं होने […]
बंद कमरों के दरवाजे में लगे तालों में लगा जंग
करीब एक करोड़ की लागत से 2012 में हुआ था निर्माण
निर्माण के बाद एक दिन भी नहीं हुआ कार्यों का निष्पादन
रामगढ़ : बंदीपुर स्थित पंचायत सरकार भवन इन दिनों उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. किसी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं होने की वजह से उसकी सुंदरता पर बट्टा लगने लगा है.
उस कैंपस में प्रत्येक रोज पशु विचरण करते हुए नजर आते हैं. अब यह पंचायत सरकार भवन अपने ही जीर्णोद्धार के लिए किसी तारणहार का बांट जोह रहा है. ताकि सुंदरता बरकरार रह सके. गौरतलब है जिस समय पंचायत सरकार भवन बन रहा था. उस समय पंचायत के लोगों में एक नयी आस जगी थी, कि पंचायत संबंधित हर एक काम का निष्पादन स्वेक्षात्मक ढंग से की जायेगी. मगर यह बातें अब लोगों के लिए कोरा साबित होने लगी हैं. कई दिनों से इस सरकार भवन के कमरों का ताला तक नहीं खोला गया है. इसके बंद कमरों के दरवाजे में तालों में जंग लग गये हैं. अब उसकी दुर्दशा देखने के बाद लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जाने लगी है.
2012 में पंचायत सरकार भवन की रखी गयी थी नींव : 2012 में इस पंचायत सरकार भवन की नींव रखी गयी थी. करीब एक करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण हुआ था. पंचायत से जुड़ी तमाम कार्यों को यहां से निपटारा किये जाने के उद्देश्य से निर्माण कराया गया था. पंचायत सरकार भवन में ग्रामसेवक सहित इससे जुड़े लोग व अधिकारियों को प्रत्येक रोज बैठना था. मगर ऐसा होता दिखता नहीं है. इससे पंचायत के लोगों में नाराजगी है.
किसानों ने केंद्र को बनाया अपना खलिहान : पंचायत सरकार भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. इस सरकार भवन की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. अब यह केंद्र किसानों के लिए फायदेमंद साबित होने लगी है. किसान अपने खेती बाड़ी संबंधित कार्यों को सरकार भवन वाले परिसर में अमलीजामा पहनाते हैं. कई किसानों ने उक्त परिसर में धान का बोझा रख कर दवनी करते हैं. साथ ही इसके अलावे वहां बसे बस्ती के लोगों ने धीरे धीरे उसे अतिक्रमण का रूप देने लगे हैं.
कई कमरों के दरवाजे टूटे : पंचायत सरकार भवन के कई कमरों के दरवाजे टूटे गये हैं. कमरों में धूल कण से पंचायत भवन की रौनक फीकी पड़ने लगी है. बाउंड्री नहीं होने के चलते अनावश्यक लोग उसमें प्रवेश कर जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement