एक मजदूर से भी कम मिला रहा है मेहनताना
Advertisement
आवास सहायकों को चार माह से नहीं मिल रहा है वेतन
एक मजदूर से भी कम मिला रहा है मेहनताना बकाया वेतन भुगतान करने की मांग भभुआ शहर : सदर प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायकों को चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण आवास सहायकों की माली हालत खराब होने लगी है. इसके साथ ही घर परिवार चलाने में भी काफी परेशानियों […]
बकाया वेतन भुगतान करने की मांग
भभुआ शहर : सदर प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायकों को चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण आवास सहायकों की माली हालत खराब होने लगी है. इसके साथ ही घर परिवार चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवास सहायक हैदर अंसारी, सौरभ पांडेय, सुरेश, अखिलेश कुमार ने बताया कि चार महीने से आवास सहायकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिला द्वारा हमलोगों को बताया जा रहा है कि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. लेकिन आज तक वेतन भुगतान को लेकर कोई पहल होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीण आवास सहायकों को 6681 रुपये का मानदेय मिलता है.
लेकिन आवास सहायकों को पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक सम्बंधित कामों को लगाया जाता है. अपना काम के साथ दूसरा काम भी करना पड़ता है. हमलोगों का एक मजदूरों से भी कम मेहनताना मिलता है. एक मजदूर का निजी काम में मजदूरी के लिए 250 से 300 रुपये मिलता है. लेकिन आवास सहायकों का एक दिन का मेहनताना लगभग 320 रुपये पड़ता है. इसके साथ ही कभी भी समय से वेतन नहीं मिल पाता है. इधर चार माह से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. हमें भी समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए. आवास सहायकों का कहना है कि वेतन नहीं मिल पाने के कारण घर परिवार भी चलाना मुश्किल होने लगा है. बच्चों के पढ़ाई लिखाई से लेकर अन्य कार्यो को करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आवास सहायकों ने चार माह से बकाया वेतन का जल्द भुगतान कराने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement