23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक विद्यालय में पढ़ते हैं तीन स्कूलों के बच्चे

अनदेखी. संसाधन ही नहीं होगा, तो बच्चे कैसे होंगे शिक्षित नगरपालिका मध्य विद्यालय में तीन विद्यालयों की दो शिफ्ट में होती है पढ़ाई भभुआ शहर : शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में दो शिफ्ट में पढ़ाई होती है, जिसमें तीन स्कूल के बच्चे शामिल होते हैं. यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है, लेकिन […]

अनदेखी. संसाधन ही नहीं होगा, तो बच्चे कैसे होंगे शिक्षित

नगरपालिका मध्य विद्यालय में तीन विद्यालयों की दो शिफ्ट में होती है पढ़ाई
भभुआ शहर : शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में दो शिफ्ट में पढ़ाई होती है, जिसमें तीन स्कूल के बच्चे शामिल होते हैं. यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है, लेकिन यह हकीकत है. जानकारी के अनुसार, नगरपालिका मध्य विद्यालय में प्रथम शिफ्ट यानी सुबह में साढ़े छह से साढ़े 10 बजे तक दो विद्यालय वार्ड एक का उर्दू प्राथमिक विद्यालय व न्यू प्राथमिक विद्यालय, सेमरिया चलता हैं. इन दोनों विद्यालयों के सैकड़ों बच्चे यहां पर प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते है.
इसके बाद दूसरे शिफ्ट में साढ़े 10 बजे से नगरपालिका मध्य विद्यालय चलता है. शहर के वार्ड एक का उर्दू प्राथमिक विद्यालय व न्यू प्राथमिक विद्यालय सेमरिया भवनहीन होने के कारण विभाग द्वारा इस विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. सेमरिया के लोगों का कहना है कि यहां विद्यालय का भवन नहीं होने के कारण बच्चों को सुबह में एक किमी की दूरी तय कर नगर पालिका मध्य विद्यालय पैदल जाते हैं. इससे बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अभिभावकों का कहना था कि शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के लिए आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसकी हमेशा चिंता बनी रहती है. सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. लेकिन विद्यालय भवन व शैक्षणिक संसाधनों के अभाव में यह लक्ष्य पूरा होता नहीं दिखायी दे रहा है, जब संसाधन ही उपलब्ध नहीं होगा तो बच्चे कैसे शिक्षित होंगे. इसके कारण ही अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने लगते हैं. लेकिन, जो गरीब अभिभावक है, उन्हें किसी भी हालत में पढ़ाई करनी है.
बीएमपी जवानों का स्कूल भवन पर कब्जा
सूत्रों के मुताबिक, नगरपालिका मध्य विद्यालय के भवन में बीएमपी जवानों का कब्जा है. डीएम के आदेश के बाद कुछ साल पहले बीएमपी कंपनी को नगरपालिका मध्य के भवन में रखवाया गया था, जो अब तक उक्त विद्यालय के कुछ कमरे में बीएमपी जवान रहते हैं, जो मंडलकारा के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करते हैं. नगरपालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार ने बताया कि विद्यालय के तीन कमरे में बीएमपी जवान रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें