भभुआ (नगर) : ग्यारह प्रखंडों वाला ग्रीन सिटी भभुआ बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी चर्चित है. मुख्यालय के आसपास की प्राकृतिक छटा को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. लेकिन,यहां पहुंचने वाले पर्यटक से लेकर स्थानीय आम-अवाम भभुआ की राम भरोसे रहने वाली ट्रैफिक व्यवस्था से हैरान व परेशान दिखते हैं. जी हां, कैमूर पुलिस के पास ग्रीन सिटी भभुआ के विभिन्न चौक चौराहो पर यातायात सुरक्षा कमान संभालने के लिये पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस नहीं है.
मुख्यालय की सड़कों पर वाहन चालक रोज ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ातें हैं. लोग जहां मरजी गाड़ी खड़ी करते हैं और नियम तोड़ते हैं. ट्रैफिक का पालन नहीं होने व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा बनी रहती है. हालांकि, सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से विभिन्न चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की जगह सैप के जवानों की तैनाती की गयी है. लेकिन, यह व्यवस्था भ्ज्ञी विफल होती दिख रही है.