पर्यवेक्षिका के नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
बहाली के लिए इंतजार करते रहे ग्रामीण, नहीं पहुंचीं पर्यवेक्षिका
पर्यवेक्षिका के नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश मोहनिया सदर : प्रखंड की पंचायत मुख्यालय बघिनी के वार्ड सात में होनेवाली आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली लोगों के लिए एक अबुझ पहेली बनी हुई है. सोमवार को पर्यवेक्षिका कैसर खातून को बघिनी व चौडिहरा में बहाली करना सुनिश्चित था. लेकिन, पर्यवेक्षिका चौडिहरा तो पहुंच गयी, […]
मोहनिया सदर : प्रखंड की पंचायत मुख्यालय बघिनी के वार्ड सात में होनेवाली आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली लोगों के लिए एक अबुझ पहेली बनी हुई है. सोमवार को पर्यवेक्षिका कैसर खातून को बघिनी व चौडिहरा में बहाली करना सुनिश्चित था. लेकिन, पर्यवेक्षिका चौडिहरा तो पहुंच गयी, पर बघिनी पहुंचने के समय उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिससे बघिनी सामुदायिक भवन पर बहाली को लेकर उपस्थित मुखिया पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य कलावती देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों को पर्यवेक्षिका की 10 बजे से दोपहर बाद तक प्रतीक्षा करने के बाद मायूस होकर घर लौटना पड़ा.
गौरतलब है कि इस वार्ड में विगत 14 सितंबर को बहाली करने पहुंची पर्यवेक्षिका को ग्रामीणों के भारी आक्रोश के बाद बहाली स्थगित करनी पड़ी थी. लगभग ढाई माह बाद 27 नवंबर की तिथि पर्यवेक्षिका द्वारा बहाली के लिए तय की गयी थी. सामुदायिक भवन पर उपस्थित ग्रामीण मनई राम, सर्जून राम, सुरेंद्र राम, राजगृहि राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पर्यवेक्षिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलत तरीके से दूसरी आवेदिका का चयन सेविका के पद पर करना चाहती थी,
जिसका पिछली बार भी हमलोगों ने विरोध किया था. इसकी लिखित शिकायत सीडीपीओ से की गयी थी. पर्यवेक्षिका जानबूझ कर बहाली को लटका कर रखना चाहती है. हमलोग गरीब आदमी है. धान कटनी का समय है. फिर भी वार्ड के निवासी होने की वजह से हमलोग कामकाज छोड़ कर यहां आये हुए थे. सोमवार को बघिनी व चौडिहरा में बहाली करनी थी.
इसके लिए सुबह 10 से दो बजे तक एक वार्ड तथा दो बजे से पांच बजे तक अगले वार्ड में चयन की प्रक्रिया पूरी करनी थी. लेकिन, पर्यवेक्षिका चौडिहरा चली गयी. लेकिन, बघिनी आने के समय बीमार हो गयी, जो उनकी सोची समझी एक चाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement