Advertisement
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें प्राइवेट स्कूल : डीएम
लिच्छवी भवन में हुआ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का जिला सम्मेलन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल भभुआ नगर : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्राइवेट स्कूलों का योगदान है, सभी प्राइवेट स्कूल आरटीआई के नियमों का पालन करते हुए यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें, ये बातें रविवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद […]
लिच्छवी भवन में हुआ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का जिला सम्मेलन
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल
भभुआ नगर : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्राइवेट स्कूलों का योगदान है, सभी प्राइवेट स्कूल आरटीआई के नियमों का पालन करते हुए यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें, ये बातें रविवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने लिच्छवी भवन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम व एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाईल अहमद द्वारा दीप जला कर किया गया.
जिलास्तर पर प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधियों के लिए पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल अपनी कर्मठता, ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हो. कैमूर जिले में 75 निजी विद्यालय राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत हुए हैं. अलाभकारी व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किया जाना चाहिए. आरटीआई के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एसोसिएशन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जिलास्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. श्रीनगर में हो रहे सम्मेलन में कैमूर जिले के पांच लोग शामिल होंगे.
इस मौके पर सभी आगत अतिथियों का स्वागत बुके व मोमेंटो देकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने की. संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया.
इस दौरान उपाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, बीके पब्लिक मोहनिया के निदेशक आनंद सिंह, डीपीएस के धर्मेंद्र यादव, चिल्ड्रेन केयर जोन के विनय सिन्हा, एमएसआईटी के अनिल दूबे, इंडीयन पब्लिक स्कूल के दुर्गेश तिवारी, मां मुंडेश्वरी के महेंद्र प्रताप, भगवानपुर कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, एसपी वर्मा, अवधेश सिंह सहित प्राइवेट स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement