28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भभुआ में दो लोगों के विवाद में पत्रकार को लगी गोली, हालत गंभीर

भभुआ :बिहारके भभुआ में शहर के मदरसा चौके के पास सोमवार की शाम दो लोगों के बीच विवाद में चली गोली वरिष्ठ पत्रकार बागेश्वरी द्विवेदी के सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने […]

भभुआ :बिहारके भभुआ में शहर के मदरसा चौके के पास सोमवार की शाम दो लोगों के बीच विवाद में चली गोली वरिष्ठ पत्रकार बागेश्वरी द्विवेदी के सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपित संदीप सेठ को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, मदरसा चौक पर पुरानी रंजिश को लेकर वार्ड 17 के निवासी पप्पू सेठ के बेटे संदीप सेठ व राकेश सेठ के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच गोली चल गयी. इस बीच चौक पर पान खाकर घर जा रहे पत्रकार बागेश्वरी द्विवेदी के सिर के निचले हिस्से में पीछे की तरफ गोली लग गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय प्रसाद व भभुआ थानेदार राकेश कुमार ने अस्पताल पहुंच कर पत्रकार के परिजनों से मामले की जानकारी ली और तत्काल छापेमारी कर एक आरोपित वार्ड 17 के पप्पू सेठ के बेटे संदीप सेठ को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपित राकेश सेठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पत्रकार बागेश्वर द्विवेदी के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

क्या कहती हैं एसपी
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गोलीकांड में घायल पत्रकार को टारगेट करके नहीं मारा गया है. चिकित्सकों ने पत्रकार की हालत खतरे से बाहर बतायी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी संदीप सेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें