एक दिसंबर से बिहार राज्य खनन कॉरपोरेशन करेगा बालू की थोक बिक्री
Advertisement
बालू कारोबार का बदलेगा अंदाज, लोगों को फायदा
एक दिसंबर से बिहार राज्य खनन कॉरपोरेशन करेगा बालू की थोक बिक्री जिले में कुदरा के नाथोपुर में चार एकड़ भूमि हुई चिह्नित खनन और व्यवसाय करनेवालों को लेना होगा परमिट भभुआ नगर : आनेवाले दिनों में बालू के कारोबार का अंदाज बदलनेवाला है, इसका सबसे ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं को होगा, क्योंकि, बालू अब उचित […]
जिले में कुदरा के नाथोपुर में चार एकड़ भूमि हुई चिह्नित
खनन और व्यवसाय करनेवालों को लेना होगा परमिट
भभुआ नगर : आनेवाले दिनों में बालू के कारोबार का अंदाज बदलनेवाला है, इसका सबसे ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं को होगा, क्योंकि, बालू अब उचित रेट पर लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा. एक दिसंबर से इसका थोक कारोबार बिहार राज्य खनन कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगी. इसके लिए विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. इस मामले में जिले के कुदरा प्रखंड के नाथोपुर में चार एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गयी है.
जानकारी देते हुए खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि कुदरा ब्लॉक में जमीन चिह्नित कर ली गयी है, जो बिहार सरकार की है, इसका प्रस्ताव वरीय अधिकारियों को भेजा जा चुका है. इस जगह पर निगम या विभाग का बोर्ड लगाने और भवन निर्माण विभाग से वहां अस्थायी भवन निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस जगह पर जब्त किये गये बालू, मिट्टी व पत्थर रखे जायेंगे.
विभाग से कराना होगा रजिस्ट्रेशन: नयी व्यवस्था लागू हो जाने से लोगों को उचित दर पर बालू मिलेगा. वहीं, इसके खनन और व्यवसाय के लिए भी परमिट लेना आवश्यक कर दिया गया है. साथ ही बालू का कारोबार करनेवाले व्यवसायियों और जमीन मालिक को भी विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement