Advertisement
एक की मौत, तीन गंभीर
गंभीर रूप से घायल लोगों को किया गया पटना रेफर रामगढ़ चौक :प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा राजकीय पथ झुलौना गांव के पास शनिवार की सुबह एक ऑटो के पलटने से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में दो की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा […]
गंभीर रूप से घायल लोगों को किया गया पटना रेफर
रामगढ़ चौक :प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा राजकीय पथ झुलौना गांव के पास शनिवार की सुबह एक ऑटो के पलटने से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों में दो की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है, जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय-शेखपुरा रोड के बिल्लो मोड़ से एक ऑटो सवारी को लेकर लखीसराय जा रही थी़
इसी क्रम में झुलौना गांव से पूर्व विद्युत ग्रिड के पास चालक के संतुलन खो देने की वजह से ऑटो सड़क पर पलट गयी़ लोगों ने बताया कि अचानक ब्रेक लेने की वजह से ऑटो पलट गयी़ ऑटो पलटने से हुए हादसे में प्रखंड के परसावां गांव निवासी स्व़ विजय पांडेय के 48 वर्षीय पुत्र मुरारी पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ जबकि चोटहा गांव निवासी धथुरी यादव के 50 वर्षीय पुत्र राम यादव, औरे ग्राम निवासी चुनचुन शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री कंगना कुमारी एवं बिहरौरा ग्राम निवासी सुरेश यादव के 16 पुत्र चंदन कुमार जख्मी हो गये़
जिसमें कंगना एवं चंदन कुमार की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया़ घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया़ जबकि ड्राइवर फरार बताया जा रहा है़ इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है तथा उसके चालक का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement