Advertisement
दुर्घटना में छात्र की मौत
जीटी रोड पर साइकिल से जा रहे सरैया के शैलेश को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार की रात करीब आठ बजे साइकिल सवार 14 वर्षीय छात्रा शैलेश कुमार चौधरी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में […]
जीटी रोड पर साइकिल से जा रहे सरैया के शैलेश को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का
कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप जीटी रोड पर सोमवार की रात करीब आठ बजे साइकिल सवार 14 वर्षीय छात्रा शैलेश कुमार चौधरी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में शैलेश कुमार का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंदौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. पता चला है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मुराहु मल्लाह का पुत्र शैलेश कुमार चौधरी रात में साइकिल से परिजनों के लिए खाना लेकर खेत पर गया था.
वह खेत पर खाना पहुंचा कर घर लौट रहा था. खजुरा गांव के समीप पीछे से एक वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जीटी रोड पर छटपटाने लगा. संयोग से गांव का एक लड़का पीछे से आ रहा था और घटना होने के बाद तत्काल उसने इसकी खबर उसके परिजनों को दी.
परिजन उसे खजुरा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. परिजनों ने घायल शैलेश कुमार को चंदौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसके पैर का ऑपरेशन करने को कहा. देखने में उसे ऊपर से कहीं ज्यादा चोट नहीं दिख रहा था. लेकिन, देर रात्रि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शैलेश की मौत की खबर जैसे ही सरैया गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
मंगलवार की सुबह मृतक के घर पर काफी संख्या में लोग पहुंच कर उसके माता-पिता को ढांढ़स देने में जुटे हुए थे. घटना से माता-पिता व भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. बताया जाता है कि मुराहु चौधरी का बड़ा पुत्र मिथिलेश चौधरी किसानी के कार्य में पिता का सहयोग करता है और छोटा शैलेश कुमार उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, खजुरा में कक्षा सात का छात्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement