Advertisement
आज भी गांवों में लोकप्रिय है दंगल प्रतियोगिता : विधायक
रामगढ़ सदर : दंगल प्रतियोगिता गांव का सबसे लोकप्रिय खेल है, इसे जीवंत रखने के लिए ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी, यह काफी ही लोकप्रिय खेल है. इसमें समाज व अधिकारी वर्ग सबको आगे आना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से […]
रामगढ़ सदर : दंगल प्रतियोगिता गांव का सबसे लोकप्रिय खेल है, इसे जीवंत रखने के लिए ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी, यह काफी ही लोकप्रिय खेल है.
इसमें समाज व अधिकारी वर्ग सबको आगे आना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो काबिले तारीफ है. उक्त बातें गोड़सरा पोखर पर शनिवार की शाम पूर्व प्रमुख स्वर्गीय हरिद्वार सिंह स्मृति की याद में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि विधायक अशोक सिंह ने कहीं.
उन्होंने धोबिया पाट सहित कई दांव पेच के बारे में पहलवानों के समक्ष बता कर उनका हौसला बढ़ाया. कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राम बचन सिंह ने किया. विधायक व एमएलसी संतोष सिंह ने पहलवानों को इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं, रेफरी कृष्णा सिंह, भोला यादव व कमेंटरी की भूमिका जमुना सिंह राठौर ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement