Advertisement
मन की बुराइयों को मारने का लिया संकल्प
नवमी व दशमी को पंडालों में दुर्गा मां के दर्शन के लिए जुटी लोगों की भीड़ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे पुलिस जवान व मजिस्ट्रेट मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को शांतिपूर्वक विजयादशमी का त्योहार मनाया गया, जिसमें शहर के दुर्गा पड़ाव में रावण का पुतला का दहन किया गया. असत्य पर […]
नवमी व दशमी को पंडालों में दुर्गा मां के दर्शन के लिए जुटी लोगों की भीड़
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे पुलिस जवान व मजिस्ट्रेट
मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को शांतिपूर्वक विजयादशमी का त्योहार मनाया गया, जिसमें शहर के दुर्गा पड़ाव में रावण का पुतला का दहन किया गया. असत्य पर सत्य के विजय स्वरूप दशहरा रावण के पुतले का दहन कर मनाया जाता है. गौरतलब है कि शहर व गांव में बनाये गये दुर्गा पंडालों में नवमी व दशमी की रात्रि में लोग परिवार के साथ मां दुर्गे के दर्शन किये. साथ में शहर में लगे मेले का भी आनंद उठाये.
मेले में अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे, जिसमें बच्चे खिलौने व खाने के सामान की खूब खरीदारी की. बच्चों के लिए खिलौनों की दुकानें आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही रावण दहन के अवसर पर दुर्गा पड़ाव में आकर्षक आतिशबाजी का नजारा लोगों का मन मोह लिया. रावण दहन के समय सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी. शहर के सभी दुर्गा पंडालों में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस जवान तैनात थे.
शहर में हर समय पुलिस गश्त करती रही. दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार व शनिवार की शाम में गांव से अपने-अपने वाहन से महिलाएं, बच्चे शहर में लगे मेला व दुर्गा मां की दर्शन के लिए पहुंचे थे, जिसमें शहर के प्रमुख पंडाल डड़वा, चांदनी चौक व दुर्गा पड़ाव में लोगों का मां दुर्गे के दर्शन के लिए तांता लगा रहा. सभी पंडालों की मूर्ति सोमवार को विसर्जन किया जायेगा.
चैनपुर : दशहरा पर्व बुराई खत्म करने का प्रतीकात्मक तरीका है. पर हमें अपने मन के अंदर के रावण रूपी बुराई को निकाल कर स्वस्थ समाज की स्थापना में योगदान देना चाहिए. तभी दशहरा पर्व का सार्थक अर्थ निकलेगा.
ये बातें प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बागडोर संभाले प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र पारासर ने बुराई पर अच्छाई के जीत का पर्व दशहरा के अवसर पर अपने संदेश में कहीं. जुलूस के दौरान बीडीओ पूरे समय जुलूस के साथ रहे. गौरतलब है कि नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों तक चैनपुर के हरसुब्रह्म मंदिर परिसर में मेला लगा रहा. विजयादशमी के दिन शनिवार को चैनपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस चैनपुर बाजार के विभिन्न गलियों व सड़कों से गुजरा, जिसे देखने के लिए क्षेत्र के महिलाएं व बच्चे अपने घरों की छतों पर घंटों बैठे रहे.
जुलूस में चैनपुर के साथ-साथ मालिक सराय, ईशापुर, शेरपुर, प्रह्लादपुर, सलेमपुर, खड़ौरा, केवां, जगरिया सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए. पूरा चैनपुर जय श्रीराम व जय माता दी आदि नारों से गूंज उठा. चैनपुर बाजार में दशहरा का जुलूस हिंदू मुसलिम एकता का मिसाल बना. क्योंकि, इसमें दोनों ही कौम के लोग शामिल हुए.
इस दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधकार पर प्रकाश के जीत के महापर्व पर लोगों ने मन की बुराईयों को मारने का संकल्प लिया. सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर वैसे लोगों को पहले ही चिह्नित कर चेतावनी दी गयी थी, जिनकी पृष्ठभूमि संदिग्ध पाया गया था. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को प्रतिमा विसर्जन करेंगे.
रामगढ़ : असत्य पर सत्य का प्रतीक माने जानेवाले विजयादशमी का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का अलौकिक दर्शन कर मनोवांछित फल की कामना की. स्थानीय बाजार में तीन जगहों पर स्थापित कर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन पूजन श्रद्धालुओं द्वारा की गयी.
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रयाग जायसवाल, बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोवर्धन जायसवाल व समिति के अशोक चौधरी की देखरेख में व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की गयी थी. पूजा समिति के अशोक चौधरी, पपन जायसवाल, गुड्डू साह रविशंकर उर्फ पप्पू गुप्ता, कुंदन सिंह, कुंदन जायसवाल, ओम प्रकाश चौधरी आदि लोगों ने श्रद्धालुओं को दर्शन कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement