Advertisement
कैमरे की पहरेदारी में रहेंगे पंडाल
डड़वा में 13 लाख की लागत से बना 105 फुट ऊंचा पंडाल 17 कारीगरों ने 23 दिनों में ही कड़ी मेहनत कर तैयार किया पंडाल मोहनिया सदर : आज सप्तमी यानी बुधवार को शक्ति स्वरूपा मां भगवती के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया है. डड़वा में 13 लाख की लागत से 105 फुट […]
डड़वा में 13 लाख की लागत से बना 105 फुट ऊंचा पंडाल
17 कारीगरों ने 23 दिनों में ही कड़ी मेहनत कर तैयार किया पंडाल
मोहनिया सदर : आज सप्तमी यानी बुधवार को शक्ति स्वरूपा मां भगवती के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया है. डड़वा में 13 लाख की लागत से 105 फुट ऊंचे पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल को पश्चिम बंगाल में बने एक पंडाल के नक्शे कदम पर बनाया गया है. इस पंडाल को बनाने में 23 दिनों का समय लगा है.
झारखंड के गिरिडीह से अपने 15 सहायक साथियों के साथ आये दो कलाकारों की 17 सदस्यीय टीम ने विगत चार सितंबर से दिन-रात कार्य शुरू कर मंगलवार की दोपहर बाद 23 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दे दिया है. ये दोनों मुख्य कारीगर इस्लाम धर्म के माननेवाले हैं. इनकी पंडाल बनाने की कला ने यहां के लोगों का मन मोह लिया है. पिछले कई वर्षों से ये कारीगर डड़वा में हर साल भिन्न-भिन्न मॉडल के पंडालों का निर्माण करते हैं.
बोले अध्यक्ष
युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह जिला पर्षद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह कहते हैं कि मां दुर्गा ही सब कुछ करवाती है मेरी विसात क्या? मैं तो लंबे समय से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित हूं. फिर भी इस दुनियां में मां की कृपा और यहां मां के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के आशिर्वाद से हूं. इस कार्यक्रम के आयोजन में समीति के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहता है.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
मां के दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी दो द्वार बनाये गये हैं. एक द्वार से महिला श्रद्धालु और दूसरे द्वार से पुरुष श्रद्धालु दर्शन के लिए पंडाल में प्रवेश करेंगे. इनकी सुरक्षा के लिए समिति के 70 महिला पुरुष वालंटियर के रूप में नजर रखेंगे.
साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे. साथ ही तीसरी आंख के रूप सीसीटीवी कैमरा से निगेहबानी होगी. पंडाल का स्वरूप काफी व्यापक होने की वजह से 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मां के दर्शन के लिए यहां आनेवाले भक्तों को प्रसाद के रूप में बुंदिया वितरित किया जायेगा.
दो किमी तक रोशनी से जगमगा रहा डड़वा
मां भगवती के पावन स्थल से उत्तर में बाजार समिति से लेकर दक्षिण में चांदनी चौक तक मोहनिया-रामगढ़ पथ को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है.
ताकि रात के समय मां के दर्शन के लिए आनेवाले हजारों श्रद्धालुओं को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े. खास कर यदि हम नगर पंचायत क्षेत्र की बात करें तो रात के समय ही यहां के छोटे व बड़े व्यवसायी फुर्सत के क्षण में अपने परिवारों के साथ दर्शन के लिए घरों से निकलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement