31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भभुआ सदर. साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए भूमि संरक्षण विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग के सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी सह परियोजना प्रबंधक संतोष सिंह के साथ अन्य लोगों द्वारा गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गली मुहल्लों को साफ […]

भभुआ सदर. साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए भूमि संरक्षण विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग के सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी सह परियोजना प्रबंधक संतोष सिंह के साथ अन्य लोगों द्वारा गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गली मुहल्लों को साफ किया गया. शनिवार को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भगवानपुर प्रखंड के रामगढ़, सरैया व टोड़ी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा कैमूर में 15 सितंबर से दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन तक स्वच्छता पखवारे का आयोजन किया गया है.
इसके अंतर्गत लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अब तक रामपुर, भगवानपुर व अधौरा प्रखंड की चयनित पंचायतों के गांव में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों को स्वच्छ रहने व रखने पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और प्रशिक्षण के तहत ग्रामीणों को अपने घर, गांव व गलियों को स्वच्छ रखने के बारे में बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें